Baloda Bazar News : नये कानून के भ्रामक अफवाहों से बचे जिले में खाघ सामग्रियों सहित पेट्रोल डीजल गैस की नहीं है कमी पर्याप्त मात्रा में सभी उपलब्ध

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री के साथ बैठक के तत्काल बाद प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने वाहन चालक संघ, बस युनियन, पेट्रोल पंप संचालक, गैस एजेंसी, व टांसपोर्टर संघ की बैठक ली जिसमें अतिआवश्यक सेवा पेट्रोल रसोई गैस, खाघान्न सामग्रियों के आने जाने पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाने निवेदन किया साथ ही

Bharat Aluminum Company Limited : बालको के ऊर्जा संरक्षण अभियान से संयंत्र और समुदाय में ऊर्जा बचत को मिला बढ़ावा

Baloda Bazar News : आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव द्वारा नये कानून को लेकर बताया कि नियमों को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई गयी है वह सही नहीं है नया कानून सबके हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसे समझना जरुरी है।

कलेक्टर कार्यालय में बैठक उपरांत प्रभारी कलेक्टर नम्रता जैन ने बताया कि जिले वासियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल डीजल रसोई गैस उपलब्ध है लोग भ्रांति वश पैनिक हो गये थे उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है पर्याप्त व्यवस्था है वही उन्होंने संघ से कहा कि आप सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को बाधित नहीं करे।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने नये कानून के बारे में बताया कि जो कानून बना है वह जनहित को ध्यान में रखकर सभी के लिए है केवल बस ट्क व अन्य वाहन मालवाहक चालकों के लिए नहीं है। जो कानून बना है वह घटना होने के बाद तत्काल संबंधित थाना में जानकारी देना है ताकि जिसके साथ घटना हुई है उसे और स्वयं को

न्याय मिले और दोनों पक्ष परेशान न होने पाये। तात्कालिक सजा का प्रावधान किसी को नहीं है पर पुख्ता सबूत के बाद न्यायालय द्वारा सजा का प्रावधान दिया गया है। इसलिए चालक घबराये नहीं यह सभी वाहन चालकों के लिए है उसमें आम नागरिक भी शामिल हैं। भ्रांतियों से बचे अफवाहों से बचे।

https://jandharaasian.com/savitribai-phule-jayanti/

पेट्रोल पंप संचालक आनंद सर्राफ, अमित वर्मा ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल डीजलउपलब्ध है तथा आपुर्ति के लिए प्रशासन सहयोग कर रहा है इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीहै। टांसपोर्टर संघ अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि बैठक हुई है आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बाधित नहीं करने को लेकर चर्चा हुई है

जिसमें सभी सहयोग करेंगे पर जो कानून बना है उसका हम सब विरोध करते हैं उसमें पुनः विचार करे और चालकों के हितों को ध्यान में रखकर कानून बनाये। वही जिला प्रशासन ने खाघ विभाग के अधिकारियों के नंबर भी जारी किया है तथा कंट्रोल रूम भी बनाया है ताकि शिकायत मिलने पर तत्काल उसका निराकरण किया जा सके। बैठक में खाघ, आरटीओ, बस आपरेटर संघ, ट्क एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU