Baloda Bazar News : परिवार एवं समाज में एकता के साथ शिक्षा एवं संस्कार अतिआवश्यक

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार  : भगवान दत्तात्रेय के प्रकटोत्सव पर गोस्वामी समाज ने किया आदर्श विवाह का आयोजन तीन जोडे विवाह सूत्र में बंधे कैबिनेट मंत्री ने दिया आशीर्वाद गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय भगवान के प्रकटोत्सव अवसर पर ग्राम बड़ा भरसेला मे सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर फिजुल खर्च रोकने तीन जोडों का आदर्श विवाह संपन्न कराया गया।

Baloda Bazar News
Baloda Bazar News

Mahadev Satta Case : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महादेव सट्टा मामले में फरार आरोपी दीपक नेपाली हुआ गिरफ्तार…वीडियो

Baloda Bazar News : कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित होकर नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद प्रदान कर गोस्वामी सहित को इस आयोजन एवं आदर्श विवाह के लिए बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि परिवार में संस्कार का होना अतिआवश्यक है

शिक्षा से नौकरी पाई जा सकती है पर परिवार संस्कार से आगे बढ़ता है जिस प्रकार व्यापार में व्यवहार आवश्यक है उसी प्रकार परिवार में संस्कार का होना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के पहले स्वयं को भी संस्कारित होना पडे़गा।

वही उन्होंने कहा कि परिवार में झगड़ा नहीं होना चाहिए जो अपने भाई को लात मारता है उसका हश्र रावण व बालि जैसा होता है। यदि भाई कमजोर है तो उसे हटाये नहीं जिस प्रकार स्वच्छ पानी पीने के काम आता है उसी प्रकार गंदा पानी भी आग बुझाने के काम आता है। परिवार के साथ समाज में एकता शिक्षा और संस्कार का होना

https://jandharaasian.com/chhattisgarh-dhan-kharidi-6/

अतिआवश्यक है। भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु थे उन्हें जहाँ से शिक्षा मिलती थी ग्रहण करते थे। इसलिए अच्छी व सच्ची शिक्षा जहाँ मिले लेना चाहिए।आज के अवसर मै नवविवाहित जोडों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में गाने के माध्यम से समाज के युवाओं को को शिक्षा देते हुए कहा कि मातापिता की सेवा आवश्यक है ।

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के ग्राम बड़ा भरसेला पहुंचने पर ग्राम वासियों और गोस्वामी समाज के लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ सदस्य विजय केशरवानी, सुनिता वर्मा, राजेश वर्मा, योगेश वर्मा, डोमन वर्मा, अजय गर्ग, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक बंधु महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU