Baloda Bazar News : स्काउटिंग की सर्वोच्च ट्रेनिंग लीडर ट्रेनर कोर्स में सम्मिलित हुए जगदीश साहू

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार : गत दिवस भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी द्वारा 53 वें लीडर ट्रेनर कोर्स का आयोजन 1 से 07 दिसंबर तक किया गया जिसमें देशभर के 40 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ से तीन प्रतिभागी जगदीश कुमार साहू, पूनम सिंह साहू तथा नागेश्वर साहू ने प्रतिनिधित्व किया।

Baloda Bazar News : प्रशासन ने चलाया बुलडोजर अभियान अवैध अतिक्रमण करने वाले स्वयं हटाने लगे अपना सामान

Baloda Bazar News : विदित हो कि जगदीश कुमार साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है तथा स्काउटिंग के क्षेत्र में अपनी कार्यशैली के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में ख्यातिलब्ध है। स्काउटिंग की सर्वोच्च ट्रेनिंग में में सम्मिलित होने हेतु इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयाँ प्रेषित की

है। इनमें सर्व श्री जिला मुख्य आयुक्त बलौदाबाजार स्काउट अजय राव जी, जिलाध्यक्ष श्री रामाधार पटेल जी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त के आर कश्यप, सहायक राज्य आयुक्त इनुराम वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मनीष बघेल, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती वंदना तिवारी, नीरज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नरेश केशरवानी, जिला संगठन आयुक्त

द्वय सूरज कसार, नेहा उपाध्याय, शंकर लाल साहू, पूनम सिंह साहू, पीताम्बर दास मानिकपुरी सहित, शा उ मा वि डमरू से श्री बी.आर. श्रेय, कृपासिंधु बघमार, मुंशीराम साहू, मनोहर साहू, रामलाल साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, श्रीमती स्मिता चंदेल, कु. मंजू डहरिया,

https://jandharaasian.com/up-balrampur-news/

श्रीमती गायत्री देवांगन विद्यालय परिवार सहित, साहित्य मित्र श्री बलदेव भारती, नरेंद्र वर्मा, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू अमित, मनीराम साहू मितान, इंद्राणी साहू, चन्द्रकिरण शर्मा, वंदना गोपाल शर्मा, संदीप परगनिहा, मोहन निशाद आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU