Baloda Bazar News : खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : अनाधिकृत दुकानों में मिले खाली एवं भरे सिलेंडर,97 नग घरेलू एवं कमर्शियल सिलेंडर जब्त

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार : कलेक्टर चंदन कुमार ने बलौदाबाजार में अनाधिकृत दुकानों में सिलेंडर बेचने की शिकायत को बड़ी गंभीरता से लेकर तत्काल खाद्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत विभाग ने कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार नगर के तीन दुकानों से 97 नग घरेलू,कमर्शियल खाली एवं भरे हुए सिलेंडर जब्त किया गया है।

Bijapur News : छग शालेय शिक्षक संघ का संभागीय प्रतिनिधि मंडल मिला संयुक्त संचालक शिक्षा से की त्रुटिपूर्ण पदक्रम सूची सुधारने की माँग

Baloda Bazar News : जिसमे शुभ कदम शूज सेंटर से 12,राजेश नागदेव के प्रतिष्ठान से 9 नग, इसी तरह भाटापारा मेन रोड के पास,खपरी मोड़ नजदीक प्रकाश दास के निवास स्थान में उनकी अनुपुस्थिती पर शुभम परियानी से 76 नग सिलेंडर जब्त किया गया है। मौके पर अवैध रिफिलिंग करते भी पाया गया है। उक्त जब्त सिलेंडर को मेसर्स मां महामाया गैस एंजेसी

करमदा,मारुति गैस एजेंसी अर्जुनी के सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त कार्रवाई द्रवित पेट्रोलियम गैस ( प्रदाय एवं वितरण विनियम ) आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लघन के तहत किया गया है। जिसमे आगे कारवाई हेतु कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त कर्रवाई खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टंडन,

खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला,रामनारायण साहू, तलेश यादव के टीम द्वारा किया है। साथ ही खाद्य अधिकारी द्वारा चेतवानी दी गई है की अनाधिकृत दुकानों में सिलेंडर ना रखें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://jandharaasian.com/supervisor-appointed/
वही सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कि गोदाम में सात से आठ गैस रिफलिंग मशीन व नये छोटे सिलेंडर भी बड़ी तादाद मे मौजुद थे जिस पर खाघ विभाग ने कोई कार्यवाही या जप्ती नहीं बनाई है वही गोदाम में जो सिलेंडर मिले थे उनके सील आधे अधुरे खुले हुए थे तथा तौलने वाली मशीन भी मिला था ।

देखना यह होगा कि खाघ विभाग इस कार्यवाही को कितनी संजिदगी पूर्वक करती है। फिलहाल इस खाघ विभाग की औचक कार्यवाही से शहर में हडकंप मचा हुआ है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU