Baloda Bazar Big News : भाजपा नेता का मकान बना जुए का अड्डा…. 24 जुआरी गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर

Baloda Bazar Big News : भाजपा नेता का मकान बना जुए का अड्डा…. 24 जुआरी गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर

 

Baloda Bazar Big News : बलौदाबाजार  : सफेदपोश भाजपा नेता के मकान में चल रहा था जुए का बडा़ फड़। पुलिस की टीम ने दी दबिश नेता पुत्र सहित 24 जुआरी गिरफ्तार। आरोपियों से 10,87,062 रूपये सहित दो कार मोटरसाइकिल सहित 26 मोबाईल जप्त। मकान मालिक भाजपा नेता की पुलिस कर रही तलाश।

Bemetra News : पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया संयुक्त कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम और नामांकन कक्ष का निरीक्षण

Baloda Bazar Big News : जिले में सफेदपोश की आड़ में वर्षों से चल रहा था जुआफड़ अब जाकर पुलिस को मिली सफलता और पुलिस ने सिमगा क्षेत्र के प्रभावशाली नेता अनिल पांडेय के पुत्र सहित 24 आरोपियों को पुलिस ने जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है

और उनसे 10 लाख 87 हजार 62 रूपये नगदी सहित दो कार एक मोटरसाइकिल व 26 मोबाईल व ताश पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही मे जुटी है। वही अभी तक भाजपा नेता अनिल पांडेय पुलिस के समक्ष घटना के बाद से सामने नहीं आये है जिस पर पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाते हुए पता तलाश कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि बड़ा जुआफड़ चलता है पर हर बार किसी न किसी बहाने आरोपी बच निकलते थे इस बार पुलिस ने पूर्व की असफलता को ध्यान में रखकर विशेष योजना बनाकर दबिश दी जिसपर पुलिस को सफलता मिली।

निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मकान में दबिश देकर जुआ दाव लगा रहे 24 लोगों को हिरासत में ले लिया और 10.87.062 रूपये नगदी सहित दो कार मोटर साइकिल सहित 26 नग मोबाईल जप्त किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

https://jandharaasian.com/dau-kalyan-singh-hospital-raipur/

पकडे गये आरोपी नामी गिरामी लोग है जो जनप्रतिनिधि भी है तथा बडे़ व्यवसायी भी है। भाजपा नेता अनिल पांडेय का नाम आने पर कहा कि उनका पुत्र वहाँ मौजुद था। वही सिमगा पुलिस की संलिप्तता पर उठ रहे सवाल पर कहा कि जांच की जा रही है यदि दोषी पाए जाते हैं तो कार्यवाही होगी।

आरोपी जुआडियों के नाम
01. पंकज धीरानी पिता दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा
02. विष्णु मांडले पिता संतराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 01 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
03. हंसराम साहू पिता काशीराम उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीण
04. प्रदीप मोटवानी पिता साजन दास उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग
05. पवन किंगरानी पिता पन्नुमल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण
06. भीषम साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीण
07. योगेश कुमार पिता बादल कुमार खिलवाड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
08. कौशल कुमार पिता विदेशी साव उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुर
09. सुनील कुमार पिता हरूमत विधानी उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुर
10. सुशील कुमार पिता प्यारेलाल देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
11. सहदेव चेलक पिता तिहारू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा
12. देवेंद्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण
13. दया दास बारले पिता बगश उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा
14. इंदर शर्मा पिता रामूलाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
15. श्रीकांत तिवारी पिता शिव तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन बिलासपुर जिला बिलासपुर
16. अश्वनी पटेल पिता कृष्ण पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
17. मनीष रात्रि पिता अशोक रात्रि उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
18. घनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुघ्न उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया थाना खमरिया जिला बेमेतरा
19. अजय शर्मा पिता मनीशंकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा थाना सिमगा
20. मोहनलाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
21. विनोद चंद्राकर पिता गया राम उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधाम
22. गोपाल यदू पिता रामदयाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
23. हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया पिता गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मण पारा सिमगा
24. अनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा

जप्ती का विवरण
01.नगदी ₹10,87,062
02. 52 पत्ती ताश
03. कार क्रमांक CG12 AR8512
04. कार क्र. CG07 CD3642
05. मोटरसाइकिल डीलक्स CG06 W5160
06. मोबाइल फोन 26 नग
वही इस घटना ने सिमगा थाना क्षेत्र में पदस्थ स्टाफ और वहाँ की पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जो कि पुलिस स्टाफ के रहते विशेष पुलिस की टीम को दबिश देना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही जारी है और भाजपा नेता के विरुद्ध भी कार्यवाही की बात कही जा रही है।
चुनाव आयोग जहाँ आदर्श आचार संहिता लागू कर चुका है तथा धारा 144 लागू है ऐसे में भाजपा नेता के घर पर जुआफड़ लगना कही न कहीं संविधान द्वारा बने कानून के उलंघन को दर्शाता है। देखना अब यह होगा कि प्रशासन इस पर और क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU