Baloda bazar : डाक्टर करूणा एवं टीम ने तीन फीट की महिला का किया सफल सिजेरियन आपरेशन जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

Baloda bazar :

Baloda bazar  डाक्टर करूणा एवं टीम ने तीन फीट की महिला का किया सफल सिजेरियन आपरेशन जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

Baloda bazar  बलौदाबाजार ! जिला बनने के बाद जिला चिकित्सालय मे लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है और इसका लाभ जिले वासियों को मिलने लगा है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से लगातार मिल रहे दिशा निर्देश का परिणाम सामने आने लगा है जिसमें आज एक और उपलब्धि जिला चिकित्सालय मे पदस्थ डा करूणा यादव रूपरेला गायनोलाजिस्ट और उनकी टीम ने हासिल किया है जहाँ एक मात्र तीन फीट की महिला का सफल सिजेरियन आपरेशन किया जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है और जिला चिकित्सालय मे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिससे गरीब परिवार की इस महिला एवं उसके परिवार मे खुशी व्याप्त है।

Bhatapara : 78 वर्षीय मां ने बेटे से की जिले बनाने की मांग

इस संबंध में जिला चिकित्सालय की गायनोलाजिस्ट डा करूणा यादव रूपरेला ने बताया कि महिला का नाम संतोषी घृतलहरे है तथा उसकी ऊंचाई मात्र तीन फुट की है जिसकी प्रसव पीड़ा होने पर यहाँ पर लाया गया जांच मे पता चला कि शिशु अंदर मे खराब पानी पी लिया है ऐसे में जच्चा बच्चा दोनों को बचाना जरूरी था तथा रायपुर भेजने मे देर हो सकती है जिसको देखते हुए तत्काल हमारी डाक्टरों की टीम ने निर्णय लिया और महिला का सिजेरियन आपरेशन किया और एक स्वस्थ कन्या शिशु का जन्म करवाया। उन्होंने आगे बताया कि पहले सिजेरियन आपरेशन के लिए रायपुर राजधानी मेकाहारा या प्रायवेट चिकित्सालय मे जाना पड़ता था जो अब यहाँ होने लगा है जिससे क्षेत्र वासियों को लाभ मिल रहा है।

सिविल सर्जन डा राजेश अवस्थी के निर्देशन मे हमारी विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ डाक्टर ईशान दुबे, शिशु रोग विशेषज्ञ साकेत मेहता वरिष्ठ गायनोलाजिस्ट डा अनिता वर्मा एवं ओटी स्टाफ आभा खान, हरपाल कमलेश, दामिनी, शाहरूख, राधे, सुनिता, लीना दीपक के सहयोग से संपन्न हुआ।


सिविल सर्जन डा राजेश अवस्थी ने बताया कि महिला यहाँ आई स्वास्थ्य जांच पता चला कि शिशु ने गंदा पानी पी लिया है तथा रायपुर भेजने मे देर हो सकती है ऐसे में हमने तत्काल हमारी टीम को इसपर लगाया जिसका सुखद परिणाम आया अभी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है और जिला चिकित्सालय मे अब लगातार क्रिटिकल केश का आपरेशन होने लगा है इसी माह 32 सिजेरियन आपरेशन किये गए हैं जिसमें आज हुआ आपरेशन थोड़ा क्रिटिकल था पर हम सब के प्रयास से सफल हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU