Balod District : पूरे छत्तीसगढ़ में बालोद जिला प्रथम सर्वे करने वाला बन तो गया लेकिन आज तक इस कार्य के एवज में मिलने वाला मानदेय प्रगणको को अप्राप्त

Balod District :

Balod District जिन प्रगणको के भरोसे पुरे छत्तीसगढ़ में बालोद जिले को समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण: 2023 में सर्वे पुर्ण करने मिला प्रथम स्थान, उन्हीं प्रगणको को नहीं मिला अब तक मानदेय, ना जारी हुआ अर्जित अवकाश का आदेश, रोष व्याप्त

 

Balod District :

 

Balod District बालोद/रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के ग्रामीण अंचलों में निवासरत परिवारों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कराया था इस कार्य में बड़े पैमाने पर शिक्षको और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई गयी थी। वहीं पुरी लगन के साथ भीषण गर्मी में गांव-गांव जाकर शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने प्रत्येक परिवार का सर्वे किया और अपने कार्यो को बखूबी अंजाम दिया।

बालोद जिले में भी समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शिक्षको एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया 30 दिनों के लक्ष्य को मात्र 15 दिनों में प्राप्त किया इन प्रगणको ने रविवार और सामान्य अवकाश में भी सर्वे का कार्य जारी रखा जिसका नतीजा ये रहा के बालोद पुरे छत्तीसगढ़ में प्रथम सर्वे करने वाला जिला बन गया पर आज तक इस कार्य के एवज में मिलने वाला मानदेय बालोद जिले के प्रगणको को अप्राप्त है जिसके कारण उनके बीच नाराज़गी है बालोद जिले के समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के वाट्स अप ग्रुप में संलग्न प्रगणक अधिकारियों के समक्ष अपनी नाराज़गी भी व्यक्त कर रहे है।

 

Kharora Chhattisgarh : नव नियुक्त प्रेस क्लब का सदस्य निकला शराब माफिया, हुआ फरार….

वहीं बालोद जिले में पदस्थ ऐसे शिक्षक जो ग्रीष्म अवकाश के दौरान समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण में संलग्न थे। जो ग्रीष्म अवकाश का उपयोग नहीं कर पाए हैं उनके लिए अनुपातिक अर्जित अवकाश की पात्रता बनती है। पर बालोद जिले में इस संबंध में भी आदेश जारी नहीं हुआ है जबकि अन्य जिलों में इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है और शिक्षको को इसका लाभ मिल रहा है अब देखना ये होगा के बालोद जिले में इस कार्य में संलग्न प्रगणको को कब तक मानदेय मिलता है और शिक्षकों के लिए अनुपातिक अर्जित अवकाश का आदेश कब तक जारी होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU