Balasore accident: सीबीआई ने पेश की अपनी रिपोर्ट, बिना अप्रूवल पटरी रिपेयरिंग

Balasore accident

 सीबीआई ने कहा- सर्किट डायग्राम भी पास नहीं कराया था

भुवनेश्वर। सीबीआई ने कहा है कि 2 जून को बालासोर में ट्रेन हादसा पटरी पर बिना अप्रूवल हो रहे मरम्मत कार्य के कारण हुआ था। हादसे से पहले बहनागा बाजार स्टेशन के लेवल क्रासिंग गेट नंबर 94 पर बिना मंजूरी के मरम्मत का काम किया गया था। इस रेल हादसे में 296 लोगों की मौत हुई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

सीबीआई ने भुवनेश्वर की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश की। जांच एजेंसी ने बताया कि सीनियर डिविजनल सिग्नल और टेलिकॉम इंजीनियर की मंजूरी के बिना ही वहां रिपेयरिंग वर्क हुआ था। इसके लिए सर्किट डायग्राम भी पास नहीं कराया गया था।

इससे पहले, 7 जुलाई को सीबीआई ने गैर इरादतन हत्या और सबूतों को मिटाने के केस में 3 रेल अफसरों को अरेस्ट किया था। इनमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।

सीबीआई ने जुलाई में कहा था कि इन तीनों की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ था। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि तीनों आरोपी जानते थे कि उनकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU