Baikunthpur News : वर्तमान योजना सिर्फ़ छलावा : युवा मोर्चा

Baikunthpur News : वर्तमान योजना सिर्फ़ छलावा : युवा मोर्चा

Baikunthpur News : वर्तमान योजना सिर्फ़ छलावा : युवा मोर्चा

बैकुंठपुर / दिनांक

सरकार ने बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के नाम पर किया झूठा वादा , वर्तमान योजना सिर्फ़ छलावा : युवा मोर्चा

(भूपेश सरकार के विरुद्ध उतरे सड़क पर, किया आंदोलन )

Baikunthpur News : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन के आह्वान पर कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष

https://youtu.be/fcFWZZWxAYc
हितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा ठगे गये बेरोजगारों के बेरोजगारी भत्ता हेतु उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कोरिया ने कल

Baikunthpur News : रोजगार कार्यालय कोरिया का घेराव किया । उक्ताशय की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शारदा गुप्ता ने मीडिया को बताया कि, अपने छल कपट , प्रपंच और लोक लुभावन झूठे वादे कर के कांग्रेस सरकार ने सत्ता हथियाने का काम किया है। इसमें से एक प्रमुख वादा बेरोज़गार युवाओं को 2500/- रुपए

बेरोज़गारी भत्ता दिए जाने का था किंतु अभी तक प्रदेश के बेरोज़गारों का लगभग 130000/- रुपए शासन से लेना बकाया है । सत्ता पर काबिज होते ही जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को परेशान किया है, झूठ बोलकर लोगों के हक व अधिकार से वंचित किया है, प्रदेश भर के लोगों में हताशा, रोष व्याप्त है। प्रदेश सरकार

की नाकामी व लबरा प्रवृत्ति से प्रदेश के युवा वर्ग भी हतोत्साहित है, बेरोजगारी भत्ता के झूठे वायदे से प्रदेश के युवाओं को सपना दिखाया गया था, सत्ता के समापन घड़ी में युवाओं को फिर से हक, अधिकार से वंचित करने का काम किया है, बेरोजगारी भत्ता के लिए हजारों नियम व शर्ते थोपकर प्रदेश भर के युवा वर्ग को ठगा व निराश किया है।

TOP 10 News Today 27 April 2023 : आज प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार, आज खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज, ट्रंप पर दुष्कर्म के एक और मुकदमे की सुनवाई होगी शुरू…समेत पढ़िए देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे
कोरोना काल में जहां लोगों को घर से निकलना मुश्किल था, उसी का फायदा उठाकर कांग्रेस सरकार ने षड्यन्त्र रचा है कि दो साल पुराना रोजगार पंजीयन अनिवार्य किया है,वहीं एक परिवार से केवल एक युवा को बेरोजगारी भत्ता का खानापूर्ति महज दिखावा है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कोरिया रोजगार कार्यालय

बैकुंठपुर का घेराव हेतु भाजपा कार्यालय से युवाओं की रैली ने रोज़गार कार्यालय की ओर मार्च किया किंतु मानसभवन के पास पुलिस के बैरीकेड एवं भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच जमकर झूमाझटकी हुई । जिसके बाद तहसीलदार ने उपस्थित होकर माननीय राज्यपाल के लिए ज्ञापन लिया । समस्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष

देवेंद्र तिवारी ,कमलेश यादव , नवरतन पांडे ,राजेश सिंह ज़िला महामंत्री विनोद साहू , पंकज गुप्ता , ज़िला युवा मोर्चा प्रभारी अभिषेक प्रताप सिंहदेव , विधानसभा प्रभारी मनजीत बग्गा , अंशुमाल गर्ग,ज़िला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े , जगदीश साहू , कपिल जायसवाल , कुबेर साहू, अरुण जायसवाल , ईश्वर राजवाड़े , अनिल साहू , धीरेंद्र

साहू , सुदीप सोनी , रामू राजवाड़े,दिनेश चेरवा ,तीरथ राजवाड़े, सतेंद्र राजवाड़े , कुणाल जायसवाल , उमाशंकर बँटी ,मनोज सोनवानी , श्रीराम दुबे ,रोशन राजवाड़े , मनोज यादव सच्चिदानंद दिवेदी , सुजय जैन ,गोलू सिंह , मनोज सोनी,संतोष यादव , सरजु देवाँगन ,आशीष यादव जगनारायण साहू ,भारत यादव ,राजेश यादव , मनोज साहू ,

रमेश तिवारी ,शिव यादव ,प्रशांत गुप्ता , दिनेश राजवाड़े ,धर्मवती राजवाड़े , कमलेश साहू ,मंजु जीवनानी , नीरज राजवाड़े ,रंजन राजवाड़े, संगीता गुप्ता , दीपा विश्वकर्मा , काजल मोदी , सुरेश साहू ,सुनीता कूर्रे , विकी साहू , मोंटी कूर्रे , सत्यम सिंह,गणेश यादव , विष्णु साहू ,संतोष राजवाड़े , बलबीर पुशाम ,प्रकाश राजवाड़े , अंजय तिवारी , अजय साहू , विंध्येश पांडे ,लोक राजवाड़े प्रदीप राजवाड़े सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शारदा गुप्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU