Baikunthpur News : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों को जल्द बनाएं ओडीएफ प्लस- डॉ आशुतोष

Baikunthpur News : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों को जल्द बनाएं ओडीएफ प्लस- डॉ आशुतोष

Baikunthpur News : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों को जल्द बनाएं ओडीएफ प्लस- डॉ आशुतोष

कार्यालय जिला पंचायत कोरिया
समाचार

Baikunthpur News : जिला पंचायत सीइओ के निर्देश पर प्रत्येक जनपद के सरपंच, सचिवों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

https://jandhara24.com/news/164586/upcoming-streaming-series-adhoora/

Baikunthpur News : बैकुण्ठपुर दिनांक 30/6/23 – कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के पायदान पर ले जाना है और इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। ग्राम पंचायतों में ग्राम के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव यदि ग्राम को स्वच्छता के मानक आयाम पर पहुंचाना चाहें तो यह काम बहुत ही सरलता से और जल्द पूरा किया जा

सकता है। उक्ताशय के उद्गार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया जिले के सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायतों के साथ ही एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, खडगंवा और जनपद पंचायत भरतपुर को मिलाकर सभी 363 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाना है। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था

Story of Princess Cleopatra : 700 गधियों के दूध से नहाने वाली राजकुमारी की कहानी आपको हैरान कर देगी…..पढ़े पूरी स्टोरी

बनाने व सामाजिक गतिविधियों को स्वच्छता मानकों के अनुकूल करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को नियमित तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला समन्वयक को दायित्व सौंपा गया है वह एक सप्ताह से डीपीआरसी भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के इस मानक ओडीएफ प्लस के बारे में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को प्रशिक्षित कर रही हैं।
जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने आगे बताया कि ओडीएफ के आगे ओडीएफ प्लस का मानक तय किया गया है। इसके लिए सभी घरों में व्यक्तिगत षौचालयों के साथ ही समस्त सार्वजनिक स्थानों पर षौचालयों की व्यवस्था की जानी है। साथ ही सभी विद्यालयों में, आंगनबाड़ी, चिकित्सालयों सहित प्रत्येक षासकीय संस्थान में स्वच्छता के मानक अनुरूप षौचालय, पेयजल की व्यवस्था, आवष्यक साफ-

सफाई, ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन के मानक अनुरूप संरचनाओं का निर्माण किया जाना तय किया गया है। इससे ग्राम पंचायत स्तर पर हेंडपंप के उपयोग के बाद बचे हुए व्यर्थ जल को भी सही तरीके से निपटाने के लिए सोख्ता गढ्ढे भी षामिल किए गए हैं। उन्होने आगे बताया कि ग्राम पंचायतों में सूखे कचरे के निपटान के लिए घर घर कचरा कलेक्षन का कार्य भी बड़ी पंचायतों में आरंभ कर दिया गया है।

आने वाले समय में इसे आवष्यकतानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत तक ले जाने की कार्यवाही कराई जाएगी। सीइओ ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायतों की भूमिका और की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में डीपीआरसी के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को प्रषिक्षित किया जा रहा है। कोरिया जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी 363 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के मानक तक ले जाने के लिए अलग अलग समय-सीमा निर्धारित की गई है और इस वर्ष के अंत तक पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बना लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU