Bagless day : बैगलेस डे पर बच्चों ने गौठान का भ्रमण कर मनाया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

Bagless day :

Bagless day :  बैगलेस डे पर बच्चों ने गौठान का भ्रमण कर मनाया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस


Bagless day :  चारामा-शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रत्येक शनिवार को बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण गतिविधियों में सुधार लाने का पहल किया है।शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के बच्चों ने ग्राम पंचायत सराधुनवागाव के गौठान का भ्रमण कर स्व सहायता समूह दीदियों से कार्यो की जानकारी प्राप्त किया।

Bagless day :  बच्चों ने उत्साहपूर्वक भ्रमण के दौरान गोबर से वर्मी कॉम्पोस्ट खाद निर्माण विधि,केंचुआ के काम व सुरक्षा उपाय,गोबर से रंग पेंट निर्माण प्रक्रिया विधि,मुर्गीपालन से दैनिक प्राप्त अंडा का आंकड़ा व उपयोग, चूजापालन सुरक्षा व देखभाल,अंडा से चूजा निकालने का मशीन,टोरी से तेल निकालने का प्रक्रिया,सब्जी बाड़ी की प्रक्रिया पौधा उगाने से लेकर बीमारियों से बचाव व फल तोड़कर बेचकर मुनाफा तक का जानकारी लिया।

Bagless day : सोलर पैनल द्वारा बिजली व पानी सिंचाई प्रक्रिया समझे।बच्चों ने गौठान पर विभिन्न चित्रों एवं सूचना पटल के माध्यम से कार्यो को समझने का कोशिश किया।मचान के माध्यम से सब्जी और एक ही लाइन पर फल उत्पादन से स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार योजना का सराहना किये।

Bagless day : बैगलेस डे पर गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस आयोजन में सरपंच रुखम सिंह,शाला शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू,होमन ठाकुर,रामेश्वरी तारम,खिलेश सिन्हा,ग्राम पंचायत सचिव ननकू राम विश्वकर्मा एवं गौठान स्व सहायता समूह सदस्य दीदी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU