Ayushman Bhava campaign : आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र चारामा में रक्तदान शिविर का आयोजन

Ayushman Bhava campaign :

Ayushman Bhava campaign : आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र चारामा में रक्तदान शिविर का आयोज

 

Ayushman Bhava campaign :  चारामा ! आयुष्मान भव अभियान के तहत 29 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।

Ayushman Bhava campaign शिविर का संचालन बीएमओ लखन लाल जुर्री की उपस्थिति में जिला से आए डॉ. अखिलेश गायकवाड, डॉक्टर एम०के० मरकाम रविशंकर सिंह पैथालॉजिस्ट (प्रभारी ब्लड बैंक) प्रभारी लैब टेक्नीशियन, मनीष ठाकुर लैब टेक्नीशियन, तामेश्वर साहू लैब टेक्नीशियन, अजय सेठिया लैब टेक्नीशियन,गायत्री ध्रुव स्टॉफ नर्स,कु. ममता शोरी लैब टेक्नीशियन, चारामा स्वास्थ्य कर्मचारी लैब टेक्नीशियन जी आर मंडावी दुष्यंत गावड़े,शिवानी जैन, एस के गजेंद्र,फर्मासिस्ट टमन जैन, बीपीएम धनंजय बंसोड़ सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से 28 लोगों का रक्तदान हुआ,जिसमे आम नागरिकों के अलावा पत्रकारों और खुद स्वास्थ्य कर्मचारियों शिक्षको और महिलाओं ने भी बढ़चढ कर रक्तदान किया।

रक्तदान के लिए रेडक्रॉस सोसायटी से शिक्षक विजय राय,कमलेश गावड़े,बोधन साहू,धर्मेंद्र साहू,पवन जैन और युवा समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू, लिकेश घृतलेहरे,जयहिंद रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष टीकम तारम, का भी सहयोग रहा।

NMDC Bacheli : एनएमडीसी बचेली द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

 

शिविर में एसडीएम राकेश गोलछा,नायब तहसीलदार मिशा भार्गव भी उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर शासकीय कोमल देव जिला चिकित्सालय कांकेर की और से जारी रक्तदान सेवा प्रशंसा पत्र का वितरण किया और शुभकामनाएं देते हुए और भी लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU