Ayodhya Ram Mandir Darshan : आज दुसरे दिन भी राम मदिंर में भक्तों की भारी भीड़, अब इतने समय तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Ayodhya Ram Mandir Darshan

Ayodhya Ram Mandir Darshan

 

Ayodhya Ram Mandir Darshan : अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए आज भी भारी भीड़ लगी है भक्तों की इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, राम मंदिर में रामलला के दर्शन का प्रशासन ने समय बढ़ा दिया है.

Rashifal Today 24 January 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल

Ayodhya Ram Mandir Darshan : अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को 2.5 से तीन लाख श्रद्धालु मंदिर में पहुंच गए. जबकि करीब इतने ही लोग रामलला के दर्शन का अयोध्या में इंतजार करते रहे. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए अयोध्या का दौरा किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या का हवाई सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया. सीएम योगी ने मंदिर में प्रवेश को लेकर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को देखा. उसके बाद आलाधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी किए. सीएम योगी ने इस दौरान दर्शन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए थे तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि मंदिर दर्शन के समय में बढ़ोतरी की जा सकती है. इसके बाद ये आदेश आया कि अब श्रद्धालु शाम 7 बजे की बजाय रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

इधर, अयोध्‍या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की. प्रशासन ने कहा कि वे हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं. अगर संभव हो तो रामभक्‍त 10-15 दिन बाद आराम से अयोध्या आएं और रामलला के दर्शन करें. बता दें कि राम मंदिर में आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद खुद मंदिर पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अयोध्या पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में सोशल मीडिया पर फैल रही उन अफवाहों का खंडन किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU