Attack on police team जमीन विवाद सुलझाने गई खाकी से बदसलूकी, एएसआई का तोड़ा हाथ, पुलिस महकमे में हडक़ंप

Attack on police team

Attack on police team जमीन विवाद को शांत कराने गई पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, एएसआई का तोड़ा हाथ

Attack on police team  जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर इलाके से पुलिस पर हमले की बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो पक्षों में हुए जमीन विवाद को शांत कराने गई चामू पुलिस पर हमला कर दिया गया। झगड़ा कर रहे लोगों ने चामू थानाधिकारी ओमप्रकाश और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनको बंधक बना लिया। मारपीट में एक सहायक थानेदार का हाथ तोड़ दिया गया। हमले की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। बाद में वहां भारी पुलिस बल पहुंचा और थानाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को छुड़वाया।

Attack on police team   जानकारी के अनुसार चामू पुलिस पर यह हमला शनिवार देर रात को गोदलाई गांव में हुआ। वहां दो पक्षों में जमीन को लेकर बड़ा विवाद हो गया था। इसकी सूचना पर चामू पुलिस वहां पहुंची थी। पुलिस गई तो विवाद निपटाने के लिए थी लेकिन भीड़ उस पर भारी पड़ गई। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर की महिलाएं और पुरुष पुलिस पर ही टूट पड़े। उन्होंने चामू थानाप्रभारी ओमप्रकाश समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।.

बताया तो यह भी जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई थी। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बाद में उनको छुड़वाने गए एएसआई के साथ भी मारपीट की गई। उसके बाद जैसे ही इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों के पास पहुंची तो हडक़ंप मच गया। फिर आसपास के पुलिस थानों और पुलिस लाइन से बुलाया गया जाब्ता वहां पहुंचा।

 

Rajnandgaon Big Latest News किताबों और फीस के नाम पर लूटा जा रहा पालक, प्रायवेट स्कूलों पर लगाम लगाए सरकार : क्रिष्टोफर पॉल

Attack on police team   जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव खुद भी वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आरोपियों से छुड़वाया और बाद में पुलिस वहां ने वहां दर्जनभर आरोपियों को भी धरदबोचा और उनके वाहन भी सीज कर लिए गए। उन सभी को चामू थाना लाया गया। चामू थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बहरहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से बच रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU