(Atal Awas) शहीद वीर गुण्डाधुर के स्मृति में भूमकाल की 113 वर्षगांठ मनाई गई

(Atal Awas)

(Atal Awas) शहीद वीर गुण्डाधुर के स्मृति में भूमकाल की 113 वर्षगांठ मनाई गई

(Atal Awas)

(Atal Awas) दंतेवाड़ा !  जिले के गीदम में अटल आवास के समीप हजारो आदिवासी , सदियो से बस्तर में रह रहे विभिन्न समाज के लोग एवं प्रदेश के 15 जिलों से आये समाज एवं संघटन प्रमुख एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में 07 फरवरी को शहीद वीर गुण्डाधुर के स्मृति में भूमकाल की 113 वर्षगांठ उर्जापुर्ण तरीके से मनाकर महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।।

(Atal Awas)कार्यक्रम के सूत्रधार धुरवा समाज के जिला अध्यक्ष जयराम कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंच कर जनजातीय समाज के भाई बहनों ने साफ संदेस दे दिया है कि वे केंद्र सरकार और राज्य की सरकार के छलावे में नही आएंगे और अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।

(Atal Awas) जयराम कश्यप ने कहा कि बस्तर की जनता को NMDC मित्तल एवं अन्य कॉरपरेट ने वर्षो से बेवकूफ बनाया है के वे समय रहते सुधर जाये नही तो उन्हें बहुत बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ेगा।

कार्यक्रम में जयराम कश्यप जनपद गीदम के सीईओ अमित भाठीया के रैवैये से भी नाराज दिखे , उन्होंने जिला प्रसाशन को भी सीईओ के समाज के लोगो के प्रति खराब बर्ताव की जानकारी दी ओर उन्हें पद से हटा कर किसी आदिवासी वर्ग से सीईओ जनपद गीदम बनाने की मांग की।

(Atal Awas) कर्यक्रम में आये सरजू टेकाम बेहद आक्रमक रूप में दिखे उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रसासन कार्यक्रम में ग्रामीणों को आने से रोक रही है ग्रामीणों से कही भी आने जाने पर परिचय पत्र मांगा जाता है वर्षो से यातना छेल रही जनता के समर्थन में वे आज से बस्तर राज की घोषणा करते है।

,-कार्यक्रम के पश्चात सभी समाज प्रमुख ने sdm दंतेवाड़ा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धुरवा समाज के जिला अध्यक्ष जयराम कश्यप, अखिल आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सरजू टेकाम ,अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष बोमड़ा राम कवासी, जिला सचिव सूदरु कुंजाम, जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघु मोडियामी, सयुंक्त किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश टीकम , जन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जीत गुहानियोगी समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति थी।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU