Assembly Elections : चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Assembly Elections :

Assembly Elections :  भयमुक्त होकर करें मतदान – पुलिस अधीक्षक कोरिया

Assembly Elections :  कोरिया !  छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है, कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। मंगलवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया, कि वे भयमुक्त होकर वोट डालें बिना किसी लालच और डर के। इससे पहले एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस दी।

Assembly Elections :  भयमुक्ति माहौल में मतदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसी मंशा से पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें। फ्लैग मार्च से पहले एसपी त्रिलोक बंसल ने रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने स्पीच दी। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर कुछ ज्यादा ही है।

 

Baikunthpur Assembly : पुलिस अधीक्षक ने बैकुंठपुर विधानसभा के पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

Assembly Elections :  पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए। विधानसभा चुनाव में खलल डालने वाले सामाजिक तत्वों पर पुलिस फोर्स का डर, पुलिस की वर्दी की ताकत, पुलिस के बूट की ताकत दिखानी होगी। एसपी की स्पीच के बाद कोतवाली थाने से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फ्लैग मार्च निकला। पूरे शहर में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया। उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री श्याम लाल मधुकर समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU