Assembly elections : सत्ता वापसी के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा बना रही नए सिरे से रणनीति

Assembly elections :

Assembly elections अब भाजपा महिला मोर्चा कांग्रेस की राह में 

 

Assembly elections रायपुर। विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा हर वर्ग को साधने की कोशिश में है । प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने के लिए भाजपा ने नए सिरे से रणनीति बना रही है ।  एक तरफ कांग्रेस भाजपा के मुद्दों को अपना हथियार बना लिया और उनके मुद्दे छीन लिए | वही अब भाजपा भी इसी राह पर चलते हुए नजर आ रहे है | इसमें भाजपा महिलाओं के बीच कुछ ऐसे सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम करेगी । जिससे कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार हो सके और आने वाले दिनों में प्रदेश में फिर से कमल खिल सके ।

भाजपा महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । जिसमे  सबसे बड़ा आयोजन तीजा तिहार का होगा । तीज के त्यौहार को भारतीय जनता पार्टी की महिलाएं सभी सामाजिक वर्गों की महिलाओं के साथ मनाएंगी । पूरे प्रदेश में इससे जुड़े आयोजन होंगे । बतादें कि अब तक मुख्यमंत्री निवास में इससे जुड़े कार्यक्रम होते रहे हैं । इसके अलावा शराबबंदी का वादा याद दिलाते हुए महिला मोर्चा इस मामले को लेकर अपने शक्ति केंद्र और मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी । शराब दुकानों के बाहर हंगामा होगा। कुल मिलाकर इन नए अभियानों के जरिए प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में महिलाओं को साधने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी करेगी ।

Bemetara news today : राजनीति चमकाने नगर पालिका अध्यक्ष पर घृणित टिप्पणी

Assembly elections  भाजपा के कार्यक्रमों को कांग्रेस ने दिखावा बताया , उनका कहना है कि चुनाव नजदीक है इसलिए हथकंडे अपना रहे है | सिर्फ कांग्रेस की नकल भाजपा महिला मोर्चा कर रही है | छत्तीसगढ़ के परंपरा तीज त्यौहार को 15 साल में अनदेखा किया गया था | भाजपा भगवान् को नहीं छोड़ती तो महिलाए क्या है |

जानकरीके मुताबिक प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है । 5 जनवरी तक की स्थिति में प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के पीछे 1000 महिला मतदाता थीं । अब वर्तमान में 1000 पुरुषों के पीछे 1003 महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU