Assembly elections 2023 : निर्वाचन के चलते आबकारी ने अब तक 40 जगहों पर मारा छापा, 18 गिरफ्तार’

Assembly elections 2023 :

Assembly elections 2023 :  छापेमारी में 100 लीटर अवैध महुआ मदिरा पकड़ाया

 

 

Assembly elections 2023 :  कोरिया  !  आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में कोरिया कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न दलों के माध्यम अवस्थित होटल तथा ढाबों में अवैध मदिरा व अन्य मादक द्रव्यों के सेवन, विक्रय, चौर्यनयन, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधि न हो, इस हेतु लगातार आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

बैकुण्ठपुर थाना के अंतर्गत खाटपानी नाला के पास लावारिस अवस्था में 15 हजार रुपए की 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 14 हजार रुपए 200 किग्रा महुआ लहान की जब्ती की गई।

Assembly elections 2023 :  आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक जिले में 40 जगहों में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है तथा 19 प्रकरणों पर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इस दौरान लगभग 260 लीटर मदिरा तथा 200 किलोग्राम महुआ लाहन की जब्ती की गई है।

CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ को मिले चार IAS अधिकारी

बरामद सामग्रियों की कीमत करीब 31 हजार रुपये है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि लगातार इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU