Assembly elections 2023 : पैड न्यूज पर रखेंगे निगरानी सोशल मीडिया का करेंगे मॉनिटरिंग

Assembly elections 2023 :

Assembly elections 2023 : एमसीएमसी के सदस्यों और विभिन्न मीडिया ईकाई के अधिकारी-कर्मचारियों
को मिला प्रशिक्षण |

 

Assembly elections 2023 : दंतेवाड़ा। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान होने वाली एमसीएमसी के सदस्यों और विभिन्न मीडिया ईकाई के टीम को आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया ।

इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दिये जाने वाले पैड न्यूज पर सतत् और कड़ी निगरानी रखी जायेगी। इस हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित किया गया है।

Assembly elections 2023 : इसके साथ ही प्रिन्ट मीडिया ईकाई, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ईकाई, सोशल मीडिया ईकाई, केबल नेटवर्क ईकाई आदि पृथक-पृथक मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है, जो उक्त सभी मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित समाचारों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेगी।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में प्रकाशित और प्रसारित समाचार पैड न्यूज पाये जाने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया जायेगा तथा पैड न्यूज प्रमाणित होने पर सम्बन्धित पैड न्यूज के व्यय का आंकलन कर अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।

Box office : 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब जवान

इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के लिये मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्यों तथा विभिन्न मीडिया सेल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कलेक्टर विनीत नंदनवार जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द ठाकुर एसडीएम शिवनाथ बघेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU