Assembly Election-2023 : मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें -सीईओ

Assembly Election-2023 :

Assembly Election-2023 : मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें -सीईओ

Assembly Election-2023 :  सोनहत/कोरिया !  विधानसभा निर्वाचन -2023 को दृष्टिगत रखते हुवे ए.पन्ना, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत द्वारा सोमवार को सचिवों की आवश्यक बैठक में सभी 78 मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं – शौचालय,पेयजल,विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर , रैम्प, व्हील चेयर एवम छाया इत्यादि व्यवस्था 7 दिवस के भीतर सुनिश्चित करने सचिवों को निर्देश दिए गए।

New Delhi Market : सूरजमुखी तेल सस्ता, चना दाल महंगी

Assembly Election-2023 :   यदि पानी की उपलब्धता में कोई कठिनाई हो,तो टैंकर की व्यवस्था कर लें। विद्युत की व्यैकाल्पिक व्यवस्था हेतु बैटरी चलित सोलर लैंप की व्यवस्था समय सीमा के भीतर सुनिश्चित जाय। जिन मतदान केंद्रों में शौचालय में टूट फूट हो, तत्काल मरम्मत कराकर पालन प्रतिवेदन देने हेतु सचिवों को निर्देश दिए गए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा उपस्थित सचिवों को मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान बेव कास्टिंग हेतु विद्युत बोर्ड, वायर आदि रखने हेतु कहा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU