Assembly Election-2023 : अब तक  कुल 50 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

Assembly Election-2023 :

Assembly Election-2023 :  अब तक  कुल 50 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

 

Assembly Election-2023 :  बेमेतरा।  विधानसभा निर्वाचन   के लिए आज छठवें  दिन  26 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 17  उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। फार्म  दाखिल करने वाले उम्मीदवार साजा विधानसभा क्षेत्र से श्री संजीव अग्रवाल है। नवागढ़ से भारतीय गंधर्व, मनीशंकर और सनत कुमार मार्कण्डेय ने फार्म जमा किए। इसी प्रकार बेमेतरा के लिए सुखदेव टंडन, भुवनेश्वर गन और गिरधारी लाल देवांगन ने जमा किए।

Assembly Baikunthpur : भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े व आप प्रत्याशी आकाश जायसवाल ने भरा नामांकन पत्र

Assembly Election-2023 :  आज गुरुवार को नामांकन के छठवें दिन कुल 17 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 3 नामांकन सलक्ष्मी नारायण साहू ने भारतीय शक्ति सेना से,  ओमप्रकाश गायकवाड़ और कुमार गायकवाड़ ने फ़ार्म लिया। नवागढ़ से 7 प्रत्याशियों भानुप्रताप चतुर्वेदी, करुणा निदान, कांशीराम बांधे, मानदास चतुर्वेदी, भागवली सिवारे, लक्ष्मी नारायण साहू और चन्द्रभान साहू ने फ़ार्म ख़रीदा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया।  जो इस प्रकार है – सर्व सुशील कुमार, गोपालप्रसाद, बहल सिंह, चंद्रभान साहू, रोहित सिन्हा दीपेश साहू, भाजपा से, और रुक्मणी निषाद ने फ़ार्म लिए।  इस प्रकार अब तक  कुल जिले की तीनों विधानसभा के लिए अब तक 50 फार्म बिके है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU