Assembly Election – 2023 : हायर सेकेंडरी स्कूल पोन्दुम के बच्चों द्वारा रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान

Assembly Election - 2023 :

Assembly Election – 2023 हायर सेकेंडरी स्कूल पोन्दुम के बच्चों द्वारा रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर किया गया प्रदर्शन 

 

Assembly Election – 2023 बचेली में भी मतदान की प्रक्रिया के प्रति ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह |

 

Assembly Election – 2023 दंतेवाड़ा । आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मद्देनजर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिले के सभी विकास खंडों में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोर पर है, इसके तहत दूर दराज के ग्रामों में स्वीप प्लान की गतिविधियां लगातार की जा रही है। और ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम का प्रदर्शन कर उन्हें मशीन की कार्यप्रणाली, बैलेट यूनिट से वोट डालना की प्रक्रिया, वीवीपैट मशीन से उसका मिलान, इत्यादि प्रत्यक्ष प्रदर्शन से बताया जा रहा है।

इस कड़ी में आज हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के प्रति रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बचेली में भी ग्रामीणों ने उपस्थित होकर ईवीएम मशीन के बारे में न केवल जानकारी ली बल्कि वोट डालने की प्रक्रिया के प्रति उत्साह दिखाया।

Bastar Police : बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन खाईवाल गिरफ्तार

ज्ञात हो कि दूरस्थ क्षेत्रों में जिस समुदाय एवं मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत कम है, वहां मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से पंजीकृत किए जाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने इस अभियान के तहत विशेष कार्य योजना के साथ कार्य किया जा रहा है, इसके अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अलग-अलग पंचायत में मतदान के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU