Asia Cup 2023 : एशिया कप के सुपर चार में मुकाबला के लिये टीम इंडिया नेट्स पर बहा रही जमकर पसीना

Asia Cup 2023 :

Asia Cup 2023 : एशिया कप के सुपर चार में मुकाबला के लिये टीम इंडिया नेट्स पर बहा रही जमकर पसीना

Asia Cup 2023 : कोलंबो !   पाकिस्तान के खिलाफ दस सितंबर को एशिया कप के सुपर चार चरण में मुकाबला करने के लिये भारतीय टीम नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। काेलंबों में हो रही बरसात के चलते भारतीयों ने गुरुवार को इंडोर नेट्स पर अभ्यास किया।

Asia Cup 2023 :  मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौर की अगुवाई में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल,केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने जमकर पसीना बहाया। एशिया कप दल से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पहली बार नेट पर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान राहुल सहज दिखे। उन्होंने अच्छी टाइमिंग के साथ कुछ बेहतरीन पंच और ड्राइव लगाए।

Asia Cup 2023 : राहुल ने इस साल मार्च में अपना आख़िरी वनडे खेला था और आईपीएल के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण उन्हें मई में सर्जरी से गुजरना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद एशिया कप दल में उनका चयन हुआ था, लेकिन एक छोटी चोट के कारण उन्हें एशिया कप के ग्रुप मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा था।

2019 विश्व कप के बाद से राहुल ने वनडे में 55.64 की औसत से रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में तो उनका औसत 97.61 का हो जाता है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में इशान किशन ने भी पिछले चार वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा उनके नाम बांग्लादेश दौरे पर एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने इनमें से किसी एक को चुनने की कड़ी चुनौती होगी।

Vote Bank politics : वोट बैंक की राजनीति के कारण हो रहा हिंदुओं का अपमान और तिरस्कार : रविशंकर

भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि यह निर्णय कप्तान और कोच को लेना है कि किसी विशेष दिन पर किस खिलाड़ी को बाहर बैठाना है और किसे एकादश में रखना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU