Armed border force सशस्त्र सीमा बल केवटी के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया सोलर स्ट्रीट लाइट

Armed border force

Armed border force सशस्त्र सीमा बल केवटी के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया सोलर स्ट्रीट लाइट

Armed border force

Armed border force भानुप्रतापपुर। सशस्त्र सीमा बल की 33 वाहिनी केवटी द्वाराथाना भानुप्रतापपुर के गाँव केवटी में मंगलवार को
नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को सोलर स्ट्रीट लाइट तथा सोलर लैम्प का वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत केवटी, भीरागाँव और फ़रास्कोट को सोलर स्ट्रीट लाइट तथा गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को सोलर लैम्प महेंद्र कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 33 वाहिनी केवटी द्वारा वितरण किया गया। साथ ही, इस अवसर पर मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के डॉ धीरज कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा कार्यक्रम में आये ग्रामीणों का
निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया।

Armed border force बता दे कि सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एक बॉर्डर गार्डिंग फोर्स है वर्तमान में भारत -नेपाल, भारत -भूटान के अलावा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ समेत बिहार व झारखण्ड में नक्सल उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है साथ ही 33 वाहिनी वर्ष 2016 से जिला उत्तर बस्तर कांकेर में भारत सरकार की महत्वकांक्षी ” रावघाट रेलवे परियोजना ” की सुरक्षा के अलावा नक्सल उन्मूलन / रक्षा सम्बंधित कार्यों में कांकेर प्रशासन की मदद कर रही है।

 

Mumbai Stock Exchange जापान में ब्याज दर बढ़ने से शेयर बाजार में भूचाल

सशस्त्र सीमा बल आम जनता के दिल और दिमाग जीतने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से जनता की मदद कर रही है। उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत केवटी के सरपंच सुरजो बाई, ग्राम पंचायत भीरागाँव के सरपंच भुवनेश्वर कुरेटी और ग्राम पंचायत परास्कोट के सरपंच सुशील कोमरा, एवं 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU