Archaeological city Sirpur : पुरातत्व नगरी सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने किया गया तीन दिवसीय विश्व संगीति का आयोजन

Archaeological city Sirpur :

Archaeological city Sirpur : पुरातत्व नगरी सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने किया गया तीन दिवसीय विश्व संगीति का आयोजन

 

Archaeological city Sirpur महासमुंद। पुरातत्व नगरी सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने तीन दिवसीय विश्व संगीति का आयोजन किया गया है। जिसमें 12 देशों के बुद्धिजीवी वक्ता इसमें शामिल होंगे। इस संगीति में वक्ताओं द्वारा सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने पर सुझाव लिए जाएंगे।

Asia Cup Group A : नेपाल ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य

Archaeological city Sirpur सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, 7 से 9 सितंबर को संगीति में 12 देशों के वक्ताओं से चर्चा होगी। इसके अलावा 8 सितंबर को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा वर्चुअल शामिल होंगे। साथ ही विश्व भर से पुरातत्व से जुड़े लोग भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। उन से भी सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए विश्व भर के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU