Anti Corruption Bureau 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी

Anti Corruption Bureau

Anti Corruption Bureau सूरजपुर स्टेट बैंक के प्रांगण में पकड़ा गया पटवारी, रंगे हाथों पकडऩे एसीबी की टीम ने बिछाया था जाल 

 

Anti Corruption Bureau सूरजपुर । एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी के द्वारा पीड़ित से 10 हजार की मांग की गई थी। पांच हजार में सौदा होने के बाद पीड़ित से 3 हजार रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी का नाम रामगोपाल साहू निवासी रामानुजगंज है और पटवारी की पदस्थापना पटवारी प.ह.न-17 तेलईमुडा में है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि पीड़ित सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष, निवासी ग्राम गोविंदपुर रामानुजनगर के द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में लिखित आवेदन दिया गया है।

सूरजपुर स्टेट बैंक के प्रांगण में पकड़ा गया। पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे का जाल एसीबी की टीम ने बिछाया था। एसीबी ने पटवारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है।

Anti Corruption Bureau सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड स्थित ग्राम गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी करीब 2 एकड़ की पैतृक भूमि पिता स्व. दशरथ व माता देवचरनी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

सुनील ने फौती नामांतरण के लिए हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा के पटवारी रामगोपाल साहू से संपर्क किया तो उसने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की। दोनों के बीच 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान सुनील ने उसे 2 हजार रुपए तत्काल दे दिए थे।

इसी बीच सुनील ने जैसे ही पटवारी को 3 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधन 2018) के तहत कार्रवाई की है।

Israeli attacks इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या 33000 के पार

 

Anti Corruption Bureau पटवारी ने पीडि़त से कहा था कि जब तक वह 3 हजार रुपए नहीं देगा, वह उसका काम नहीं करेगा। इधर प्लान के अनुसार गुरुवार की दोपहर सूरजपुर के स्टेट बैंक परिसर में पटवारी को रिश्वत के पैसे देने बुलाया गया। एसीबी की टीम भी आस-पास ही मौजूद थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU