Animal Food कोढ़ा दिखा रहा गर्मी, हरा चारा खत्म होते ही पशु आहार में डिमांड

Animal Food

राजकुमार मल

Animal Food कोढ़ा दिखा रहा गर्मी, हरा चारा खत्म होते ही पशु आहार में डिमांड

Animal Food भाटापारा– खेतों और मैदानों से हरियाली गायब होने के संकेत मिलते ही रेडीमेड पशु आहार में गर्मी आने लगी है। हद तो तब, जब सर्व सुलभ और मांग में शिखर पर रहने वाला कोढ़ा 1150 रुपए क्विंटल की नई कीमत अपने नाम कर चुका है। संकेत आगे भी तेजी के ही हैं।

 हरा चारा के दिन बहुत जल्द खत्म होने वाले हैं। पशु पालकों और डेयरियों की मांग, रेडीमेड पशु आहार में निकलने लगी है लिहाजा इसमें तेजी का दौर चल पड़ा है। यह अगली बारिश तक बना रहेगा। इस बीच मांग की आपूर्ति के लिए सूखा पशु आहार ही एकमात्र विकल्प होगा। वैसे पशु आहार की सभी किस्में बेतरह तेज हैं लेकिन कोढ़ा की तेजी, चिंता में इसलिए डाल रही है क्योंकि मांग में यह हमेशा से शिखर पर रहता आया है।

Animal Food कोढ़ा गर्म

 पशु आहार में सबसे ज्यादा चलन में रहने वाला कोढ़ा इस समय 1100 से 1150 रुपए क्विंटल की नई ऊंचाई पर पहुंचा हुआ है। आगे भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं, तो रफी में 1500 रुपए क्विंटल पर खरीदी हो रही है। चना पाउडर 2600 रुपए, तीवरा पाउडर 2400 रुपए और अरहर पाउडर में भाव 2300 से 2400 रुपए क्विंटल बोले जा रहे हैं। जबकि चना भूसी 2200 रुपये क्विंटल पर बिक रही है। दलिया में सौदे 2700 रुपए पर हो रहे हैं, तो पोहा में सप्लाई 2000 रुपये क्विंटल पर की जा रही है।

Animal Food गर्मी इसमें भी

डेयरियों की मांग से खल्ली की सभी किस्में तेज हो चुकी हैं। अलसी और बिनोला खल्ली, मांग में हमेशा से रहतीं हैं। ऑयल मिलों की सप्लाई लाइन चुस्त है, इसलिए मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बना हुआ है लेकिन बढ़ती कीमत के बाद अलसी खल्ली 3400 से 4000 रुपए और बिनोला खल्ली 3500 रुपए क्विंटल पर मजबूती के साथ जमी हुई है। सरसों खल्ली में भाव 2600 से 2700 रुपए क्विंटल बोले जा रहे हैं।

Animal Food लंबी तेजी के संकेत

मानसून के आने तक मवेशी पालकों और डेयरियों को कम से कम 7 माह का इंतजार करना होगा। इस बीच जरूरत के लिए पशु आहार की खरीदी खुले बाजार से ही करनी होगी। याने तेजी का सामना हर हाल में करना होगा। बाजार सूत्रों का मानना है कि इस बार जैसी तेजी आई है, वह हैरत में डाल रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU