(Anganwadi) सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने पहुंची संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव

(Anganwadi)

(Anganwadi) भूपेश सरकार के विरुद्ध वादाखिलाफी का नारा

(Anganwadi) सक्ती ! अपने 6 सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर नगर के पूरेना तालाब पर धरने पर बैठे हैं उनके द्वारा लगातार भूपेश सरकार के वादाखिलाफी का नारा लगाते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनके द्वारा वादा किया गया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी की जाएगी और 4 बरस बीत गए परंतु मांग पूर्ण नहीं की गई है !

(Anganwadi)  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा कांग्रेस की भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहते हुए कहा गया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार को इसका खामियाजा भोगना पड़ेगा सातवें दिन सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन मे हड़ताल को समर्थन देने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पूर्व प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव एवं कवि वर्मा धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग जायज है और शीघ्र ही इनकी मांग को सरकार के द्वारा पूरा किया जाना चाहिए !

(Anganwadi)  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है जिससे आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाली पोषण तत्व आहार नहीं मिल पा रहा है आंगनबाड़ी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म नहीं करेंगे मुख्यमंत्री द्वारा जन घोषणा पत्र मे किए गए वादे के अनुसार कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित करें। और कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए।

(Anganwadi)  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को सुपरवाइजर के पद पर शत् प्रतिशत पदोन्नति किया जावे। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्ण आंगनबाड़ी में तब्दील कर सम्मान पूर्ण वेतन दिया जावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्राइमरी शिक्षक का दर्जा और वेतन प्रदान किया जाए । आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को रिटायरमेंट के बाद ग्रेजुएटी मासिक वेतन पेंशन बीमा योजना तथा कार्यकर्ता को 5 लाख सहायिका को 3 लाख दिया जाए।

एवं पोषण ट्रैकर एवं अन्य कार्य के लिए जब तक मोबाइल एवं नेट चार्ज नहीं दिया जाता । तब तक मोबाइल के माध्यम से कार्य का दबाव ना बनाया जाए अपने 6 सूत्री मांग को लेकर हजारों की संख्या में जिला शाखा आंगनबाड़ी क्षेत्र से आए हुए महिला उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU