Amitabh Bachchan Tweet : हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए,मालदीव पर फूटा अमिताभ का गुस्सा

Amitabh Bachchan Tweet :

Amitabh Bachchan Tweet : बालीबुड के महानायक बच्चन से लेकर खिलाड़ियों का मालदीव के मंत्रियों की हरकत पर फूटा गुस्सा

 

Amitabh Bachchan Tweet : अमिताभ बच्चन ने भी लक्षद्वीप और अंडमान जैसे द्वीप घूमने के समर्थन में ट्वीट किया है। उनका पोस्ट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के जवाब में है। इसमें वीरेंद्र ने मालदीव के मंत्रियों के घटिया कमेंट को आपदा में अवसर बताया था।

अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि हम आत्मनिर्भर हैं। हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए। अमिताभ बच्चन के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने भारत में घूमने के लिए खूबसूरत जगहों की फोटोज शेयर करके मालदीव का विरोध किया है। अमिताभ बच्चन ने भी अब मालदीव मंत्री की हरकत पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा है, वीरू पाजी… यही सही अवसर है। हमारी खुद की धरती ही सबसे अच्छी है… मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे बेहद खूबसूरत लोकेशंस हैं। खूबसूरत पानी से भरे बीच और अंडरवॉटर एक्सपीरियंस तो गजब का है। हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं,

Amitabh Bachchan Tweet :  हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए। लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, अब बच्चन साहब भी आ गए मैदान में। एक ने लिखा है, अब लक्षद्वीप में लाइन लग जाएगी।

अमिताभ बच्चन से पहले अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर जैसे कई स्टार्स मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रख चुके हैं। सभी ने भारत टूरिजम को प्रमोट करने एवं मालदीव के मंत्रियों के घटिया कमेंट्स की आलोचना की थी।

Prime Minister Narendra Modi : पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलब

अक्षय कुमार ने लिखा था कि उस देश के बारे में रेसिस्ट कमेंट किया जा रहा है जहां से सबसे अधिक टूरिस्ट पहुंचते हैं। अक्षय ने लिखा था कि भारत के लोग पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करते हैं मगर इस प्रकार की नफरत क्यों बर्दाश्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU