Amit Shah : मैंने PM Modi के तकलीफ़ों को करीब से देखा है…आखिर ऐसा क्यो बोले गृह मंत्री

Amit Union Home Minister Amit Shah made many big revelations on the 2002 Gujarat riots in an interview to news agency ANI on Saturday. He expressed satisfaction over the Supreme Court’s decision to PM Narendra Modi.

Amit Shah अमित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को 2002 के गुजरात दंगे पर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संतोष जताया।

आखिर क्या बीमारी है इस 12 साल के बच्चे को, खांसने और मुड़ने पर टूट जाती हैं हड्डियां

Shah शाह ने इस पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)ने पीएम मोदी पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाए गए थे। ऐसा करने वालों को अब माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि मोदीजी ने हमेशा ही कानून का साथ दिया।

e-allocation के जरिये रेलवे से ठेका माफिया का होगा सफाया

Amit Shah अमित शाह ने बताया कि 18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा।

आज जब अंत में सत्य सोने की तरह चमकता हुआ आ रहा है, तो अब आनंद आ रहा है।

मैंने modi जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया चल रही थी तो सब कुछ सत्य होने के बावजूद भी हम कुछ नहीं बोलेंगे.. बहुत मजबूत मन का आदमी ही ये स्टैंड ले सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU