Ambuja Adani Cement Plant अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के रेल्वे साइडिंग में बड़ा हादसा, एक कर्मचारी की मौत, घटना को दबाने में जुटा सीमेंट संयंत्र

Ambuja Adani Cement Plant

Ambuja Adani Cement Plant पहले भी हो चुके हैं सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे

 

 

Ambuja Adani Cement Plant बलौदाबाजार !  अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान मे आज शाम हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना शाम पांच बजे के बाद की बताई जा रही है। मृतक का नाम सोहन साहू उम्र 55 ग्राम कुसमी थाना पलारी का निवासी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि घटना लगभग पांच बजे के आसपास की है जब सुचना मिली कि अंबुजा अडानी सीमेंट के रेल्वे साइडिंग मे हादसा हुआ है। जिसमें व्यक्ति को बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय लाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी है घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह पता लगाया जा रहा है।

Ambuja Adani Cement Plant  वही जिला चिकित्सालय की डाक्टर तृप्ति ने बताया कि मृतक का एक साईड की छाती धस गयी थी उसको यहाँ लाया गया हमने ईलाज करना प्रारंभ किया कि मौत हो गई । वही अंबुजा अडानी सीमेंट के अधिकारी घटना की जानकारी नहीं दे रहे हैं आपको बता दे कि इसके पहले भी हादसा हुआ है पर सीमेंट संयंत्र घटना को दबाने की कोशिश में लगा रहता है। फिलहाल इस घटना में लापरवाही किसकी है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा।

 

Ambuja Adani Cement Plant  सीमेंट संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल

Minister of School Education Tourism and Culture शाकम्भरी जयंती पर अयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल

पिछले दिनों हुए हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र की हठधर्मिता भी सामने आई है जहाँ अब कर्मचारियों को मोबाईल साथ लेकर जाने की अनुमति कंपनी प्रबंधन नहीं दे रहा है जिसके कारण मजदुरो में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU