Ambikapur today news संभाग आयुक्त के मार्गदर्शन में युवा संसद का हुआ आयोजन, बेहतर प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Ambikapur today news

हिंगोरा सिंह

 

Ambikapur today news  संभाग आयुक्त के मार्गदर्शन में युवा संसद का हुआ आयोजन, बेहतर प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

 

Ambikapur today news  अंबिकापुर  !  बच्चों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराने एवं उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन आयुक्त सरगुजा संभाग ,जीआर चुरेंद्र एवं संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग, हेमंत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कॉलेज ऑडिटोरियम अंबिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी , संजय गुहे रहे।

युवा संसद कार्यक्रम एक सार्वजनिक नीति है, यह युवाओं को अपनी बात कहने नीति निर्देशन में भाग लेने और देश के विकास के एजेंडे पर खुलकर बोलने का मंच देता है। यह युवाओं को संगठित तरीके से अभिव्यक्त करने को प्रोत्साहित करता है और उन्हें भविष्य के होनहार नेताओं के रूप में उभरने में सक्षम बनाता है। उक्ताशय का विचार जिला शिक्षा अधिकारी ,संजय गुहे ने संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के स्वागत उद्धबोधन में कही।

Ambikapur today news  संभाग स्तरीय इस कार्यक्रम में संभाग के सभी 6 जिले सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर एवं मनेन्द्रगढ़ ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा भगत, पार्षद, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद, मधुसूदन शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद, आलोक दुबे एवं श्री विश्व विजय सिंह तोमर रहे।

युवा संसद के कार्यक्रम का संचालन , अक्षय रंजन वर्मा और मिताली गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के अनुसार कोरिया जिला विजेता घोषित किया गया और सरगुजा जिला उपविजेता बना। उत्कृष्ट स्पीकर कुमारी राबिया बसरी और तेजस बत्रा सूरजपुर, उत्कृष्ट मंत्री पंचदेव पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्ती कला बलरामपुर, उत्कृष्ट प्रश्नकर्ता कुमारी श्रद्धा भाई, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर, उत्कृष्ट विपक्ष कुमारी शिरीन अंसारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़, उत्कृष्ट वक्ता विपक्ष कुमारी खुशी विश्वकर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं उत्कृष्ट नेता प्रतिपक्ष कुमारी अमृत यादव सासाकी आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को घोषित किया गया।

Eklavya Model Residential School एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुआकोंडा के छात्र क्षय रोग से हुए जागरूक 
इस मौके पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर कार्यालय के  योगेंद्र तिवारी, कार्यक्रम निरीक्षक, प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र पांडे , राकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेसहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी, रमेश सिंह, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, भरत लाल अग्रवाल एवं रविशंकर पांडे , अशोक सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा, रविशंकर तिवारी जिला मिशन समन्वयक सरगुजा के अतिरिक्त , संजीव सिंह अंचल सिन्हा सतीश पांडे शैलेन्द्र कस्तूरिया शिरीष नंदे  रामपति अग्रवाल  निभा श्रीवास्तव, सुनीता दास इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  अक्षय रंजन वर्मा एवं श्रीमती मिताली गुप्ता ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU