Ambikapur Surguja : लूट के आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

Ambikapur Surguja :

हिंगोरा सिंह
Ambikapur Surguja थाना गांधीनगर द्वारा टमाटर व्यवसायी से नगद लूट के मामले मे आरोपियों पर की गई सख्त कार्यवाही।
 आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल, दोपहिया वाहन एवं प्रार्थी से लूटा हुआ 02 नग मोबाइल, नगद 35000 हजार रुपये किया गया बरामद

Ambikapur Surguja अंबिकापुर सरगुजा !   प्रार्थी त्रिलोचन यादव आत्मज चैतन यादव उम्र 46 साल मयूरनाचा थाना बाग़बहार जिला जशपुर का थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी टमाटर खरिद बिक्री का काम करता है कि दिनांक 5/7/2023 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम रमेश बताकर व्हाट्सअप मे टमाटर बिक्री करने हेतु सैंपल दिखाकर सौदा करने हेतु पिकअप लेकर बलसेड़ी आने के लिए बुलाया जो घटना दिनांक 6/7/23 को प्रार्थी द्वारा पिकअप लेकर ग्राम बलसेड़ी आने पर साथ मे पिकअप वाहन मे बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए बोला जो उसका साथी भी पीछे मोटरसाइकिल से आ रहा था जो उक्त व्यक्ति द्वारा बीच रास्ते मे प्रार्थी के पिकअप वाहन को रुकवाकर दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर प्रार्थी के बैग मे रखे 80 हजार रुपये नगद को लूट लिए प्रार्थी के पास रखा 02 नग मोबाइल भी मौक़े से लूटकर उसका सिम निकालकर मौक़े से भाग गए, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 242/23 धारा 392, 34 भा.द. वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले मे दौरान विवेचना आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पता तलाश करने पर घटना मे शामिल आरोपी दुर्गेश यादव आत्मज अवधेश यादव उम्र 23 साल साकिन गणेशपुर सिलफिली एवं पारस यादव आत्मज रूद्र यादव उम्र 32 वर्ष साकिन लटोरी जिला सूरजपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा टमाटर व्यवसायी से सौदा करने की बात बोलकर 80000 रुपये नगद की लूट कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त दोपहिया वाहन, मोबाइल एवं प्रार्थी से लूटा गया 02 नग मोबाइल एवं नगद 35000 रुपये बरामद किया गया हैं।

Chhattisgarh Staff Officer United Front : वेतन कटेगा तो कटवाएंगे, 2023 में निपटाएंगे

सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अजय मिश्रा, पवन यादव ऋषभ सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU