Ambikapur Surguja : सरगुजा रेंज के जिला बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में मिली बड़ी सफलता

Ambikapur Surguja : सरगुजा रेंज के जिला बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में मिली बड़ी सफलता

Ambikapur Surguja : सरगुजा रेंज के जिला बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में मिली बड़ी सफलता

लोकेशन /अंबिकापुर सरगुजा
(जनधारा ब्यूरो ,रिपोर्टर/हिंगोरा सिंह )
सरगुजा रेंज के जिला बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में मिली बड़ी सफलता
72 घंटे के भीतर 15लाख से अधिक चोरी करने वाले आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने धर दबोचा

 

Ambikapur Surguja : दिनांक 17 मार्च 2023 की दरमियानी रात को प्रार्थी नंदलाल गुप्ता पिता जगदीश साहू उम्र 41 वर्ष सा. थाना कुसमी थानपारा के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके चोरी कर लिया था, प्रार्थी ने दिनांक 17 मार्च 23 को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने इनकी घर में चोरी करके करीब 14 लाख के जेवर व 1.50 लाख रुपए नगदी

https://jandhara24.com/news/159915/black-roads-drank-the-blood-of-10-people-on-sunday-7-died/

Ambikapur Surguja : और मोबाइल फोन की चोरी कर लिया है, उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचने के उपरांत मामले को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग को तत्काल प्रभाव से खुलास करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए

तत्काल एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु तत्काल आईजी के निर्देशन में एक विशेष टीम तैयार कर चोरों को पकड़ने व माल की बरामदगी के सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जाने के उपरांत से उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने चोरी की वारदात की कार्यप्रणाली

को जानकारी लेकर क्षेत्र के पुराने चोरों के संबंध में एसडीओपी को क्लू देकर मार्गदर्शन दिए जिस पर एसडीओपी द्वारा पूर्व के चोरों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर पता तलाश की, जिस पर कुसमी के आदतन चोर शाकिर अंसारी उर्फ छोटू के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर उसे भंडरिया जिला गढ़वा झारखंड से रातों-रात गिरफ्तार कर पूछताछ करने व

अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के मामले मैं इसी साल फरवरी में जमानत पर रिहा होने के बाद पैसे की तंगी होने के कारण मैंने अपने साथियों जावेद खान एवं एक अपचारी बालक के साथ अपने घर के आसपास रेकी करके पता किया तो मेरे घर के पास रहने वाले ठेकेदार नंदलाल गुप्ता अपने घर में तालाबंदी कर के बाहर गए हुए थे जो मौका

देखकर हम लोगों ने उनके घर की घेराबंदी करके रात में उसके घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर उसके घर के अंदर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और गुल्लक में रखे पैसे चोरी करके अपने घर गया। चोरी के पैसे को मैंने अपने बड़े भाई राजा उर्फ तालिब अंसारी को ₹10 नोट का बंडल निकाल कर दिया, अपनी भाभी असगरी

Ambikapur Surguja

खातून को एक जोड़ी सोने का ब्रिज वाली दिया तथा 20 हजार के नोट का बंडल देने के बाद रातो रात अपनी भाई की मोटरसाइकिल से चोरी के सामान के साथ मैं अपचारी बालक और जावेद भंडरिया के लिए रवाना हुए, जहां बरगढ़ के पास मेरा एक्सीडेंट होने से मेरे शरीर में चोट आई तब अपचारी बालक और जावेद ने मुझे मेरे बड़े पिता के घर छोड़

दिया। चोरी के पैसे में से मैने पाच हजार रुपए सोने की अंगूठी और एक चांदी का सिक्का देकर उन्हें वापस भेज दिया। भंडरिया में मैंने अपने जीजा मकसूद को एक सोने का हार एक सेट सोने का बड़ा हार, सोने का एक मांग टीका और अपनी बहन रानी बानो को सोने का 3 नग चैन एक लेडीज अंगूठी दे दिया बाकी सोना व चांदी के सामान को मैंने अपने बैग में

रखकर वही छिपा दिया था, इस प्रकार मैंने अपने साथियों के साथ और परिवार वालों को चोरी का सामान बांट कर छुपा रहा। मामले में बलरामपुर पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ करने के उपरांत आरोपी द्वारा उक्त चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

TOP 10 News Today 22 May 2023 : और बढ़ सकता है तापमान, तेज धूप और लू करेगी परेशान, श्रीनगर में जी-20 की बैठक आज से, पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

चोरी की वारदात के आरोपी
शकील अंसारी उर्फ छोटू पिता सत्तार अंसारी उम्र 23 वर्ष साकिन कुसमी मोहम्मद तालिब अंसारी उर्फ राजा पिता सत्तार अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन कुसमी जावेद खान पिता इलियास खान उम्र 19 वर्ष साकिन बलरामपुर मकसूद खान पिता सत्तार खान उम्र 26 वर्ष साकिन फतवा चौकी विजयनगर रानी बानो पति मकसूद उम्र 20 वर्ष साकिन छत व

चौकी विजयनगर असगरी खातून पिता तालिब अंसारी उम्र 21 वर्ष साकिन कुसमी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर थाना कुसमी के अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 457, 380, 411, 34 भादवी के तहत न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के नेतृत्व में चोरी की घटना को सुलझाने व चोरों को तत्काल गिरफ्तार करने में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही।

एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी,उपनिरीक्षक कोमल तिगा,थाना कुसमी प्रधान आरक्षक 261 राजेंद्र टेकाम आरक्षक 681 संजय साहू आरक्षक 525 केशवर पैकरा, आरक्षक 528 मूलधन पैकरा आरक्षक 1131 फुलसाए पावले आरक्षक 548 संजय कुजुर थाना कुसमी के कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU