Ambikapur Surguja : फरार आरोपी की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा

Ambikapur Surguja

Ambikapur Surguja

 

हिंगोरा सिंह, अंबिकापुर, सरगुजा

Ambikapur Surguja : जिला सरगुजा अंतर्गत थाना कोतवाली अम्बिकापुर मे दर्ज प्रकरण क्रमांक 323/02 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट सत्र प्रकरण क्रमांक 22/03 के तहत माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर मे विचाराधीन क्रिमिनल अपील क्रमांक 562/03 शासन विरुद्ध नागेंद्र सिंह आत्मज रामबचन सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन बराहमपुर

Sainik School Ambikapur : सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में अन्तर्सदन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ambikapur Surguja : थाना नोरवा जिला रोहतास बिहार जो कि माननीय न्यायालय से ज़मानत मिलने के पश्चात से फरार हैं, उक्त फरार आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा कई बार गिरफ़्तारी वारंट जारी किया जा चुका हैं,किन्तु हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी नागेंद्र सिंह का कोई पता नही चला हैं।

इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.)द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के आरोपी नागेंद्र सिंह आत्मज रामबचन सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन बराहमपुर थाना

नोरवा जिला रोहतास (बिहार) के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके उस व्यक्ति को नगद 5000/- (पाँच हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।

https://jandharaasian.com/sonia-gandhi-birthday-today/

प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-

पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93501

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93502

नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503

पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा-94791-93599

थाना कोतवाली
जिला सरगुजा -94791-93508

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU