Ambikapur News Today : हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन

Ambikapur News Today :

पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा किया गया भूमिपूजन 

Ambikapur News Today अम्बिकापुर !  शहर में खुलने वाले एक अन्य हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बरेज तलाब के निकट किया गया। अम्बिकापुर शहर में कुल 16 हमर क्लीनिक खुलने की स्वकृति है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

भूमिपूजन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव का लक्ष्य है कि प्रत्येक 2 वार्ड पर एक हमर क्लिनिक खोला जाये।

Ambikapur News Today लक्ष्य के अनुरूप करवाई चल रही है। सभा को संबोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री शफी अहमद ने कहा कि  टी एस सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आजादी के बाद से 2018 तक जितने काम हुए उससे दसियों गुना ज्यादा काम पिछले 4 वर्ष में हुआ है।

भूमिपूजन के उपरांत हुई सभा को औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री श्री बालकृष्ण पाठक एवं महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी संबोधित किया।

Ambikapur latest update : गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान के तहत जनता के बीच पहुंची  भाजपा 

Ambikapur News Today कार्यक्रम में जे पी श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, मो इस्लाम, शफीक खान, रूही गजाला, नुजहत फातिमा, मो हसन, शैलेंद्र सोनी, अनूप मेहता, अशफाक अलि, आशीष वर्मा, गुरुप्रीत सिंधु, मो कलीम, मो काजू खान, मो बाबर, विकल झा, प्रतिका विश्वकर्मा, , रजनीश सिंह, नितेश केशरी, चंद्रभूषण सिंह, विकास केशरी, अनिल अग्रवाल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Ambikapur News Today 3 वार्ड की 10 हजार आबादी लाभान्वित होगी

 

Ambikapur News Today बरेज तालाब के बगल में जिस स्थान का चयन हमर क्लीनिक के लिए किया गया है वो अग्रसेन वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के मध्य है और विवेकानंद वार्ड का एक हिस्सा भी इससे लगा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के महत्वकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के संदर्भ में स्थापित होने वाले इस हमर क्लीनिक में 1 एमबीबीएस डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्टॉफ होगा।

मौसमी बीमारियों सहित छोटी-मोटी व्याधियों का इलाज इसी क्लीनिक में हो जायेगा। सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, शुगर, प्रेग्नेंसी, एड्स, मलेरिया जैसे टेस्ट यहीं हो जाएगा साथ ही केंद्रीय प्रयोगशाला भेजने के लिये अन्य बीमारियों के टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन भी हो जायेगा।

Ambikapur News Today यहाँ पर 46 प्रकार की दवा भी मिलेगी। दो पाली में चलने वाले हमर क्लीनिक के ओपीडी सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU