Ambikapur latest update एम आई सी की बैठक में 69 लाख के घाटे का बजट हुआ पारित, देखिये Video

Ambikapur latest update

Ambikapur latest update एम आई सी की बैठक में 69 लाख के घाटे का बजट हुआ पारित

Ambikapur latest update अम्बिकापुर !  वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट नगर, निगम मेयर इन काउंसिल ने पारित कर दिया है। इस वर्ष के अंतिम सप्ताह में आयोजित सामान्य सभा में यह बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार कई जनोपयोगी प्रविधान बजट में रखे गए हैं हालांकि राशि का अभाव है पर शासन से राशि मिलने की प्रयास में बजट तैयार किया गया है। बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। अंबिकापुर शहर में एक और बड़ा स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा महिलाओं और छात्राओं के लिए अलग से खेल मैदान का भी. प्रस्ताव नगर निगम की एमआइसी की बैठक में पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री के द्वारा 20 करोड़ की राशि घोषित करने के बाद शहर के डामरीकरण के लिए 10 करोड़, गांधी स्टेडियम के उन्नयन के लिए तीन करोड़, पीजी कॉलेज में पाथवे निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शहर में अन्य जनोपयोगी सुविधाएं विकसित करने को लेकर भी महापौर परिषद ने चर्चा की है।

महापौर डॉ अजय तिर्की ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में आय का 4 अरब 12 करोड़ 32 लाख तथा व्यय का 4 अरब 13 करोड़ 7 लाख का प्रावधान किया गया है लगभग 69 लाख घाटे का बजट को एमआईसी ने पारित कर दिया है

बाइट _01 _डॉ अजय तिर्की महापौर _नगर निगम अंबिकापुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU