Ambikapur latest news  कोल माइंस स्टॉक में घुसकर डकैती करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, देखिये VIDEO

Ambikapur latest news

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले मे 04 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार,अभी तक कुल 09 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

 

Ambikapur latest news आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कोयला एवं ताम्बे का तार किया गया बरामद

 

Ambikapur latest news अंबिकापुर !  प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप छेत्रिय प्रबंधक सहित अन्य स्टाप कों सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 14/02/24 कों अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक मे 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड कों जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

Ambikapur latest news  मामले मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे 01 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था, शेष आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर (02) सींग साय राजवाडे उम्र 50 वर्ष सांकिन चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर (03) गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन चिलबिल लखनपुर (04) भोले राजवाडे उम्र 30 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

Ambikapur Mainpat Carnival मैनपाट कार्निवाल में किया गया सरस कवि-सम्मेलन का आयोजन

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना लखनपुर से सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सिंह सिदार, राकेश चतुरेश शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU