Ambikapur latest news अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर कोयला कारोबारी से करोडो रुपये की धोखाधड़ी, देखिये VIDEO

Ambikapur latest news

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल 01 अन्य आरोपी को बनारस उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार।

Ambikapur latest news आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लेन देन के दस्तावेज एवं आरोपी के फर्म का रजिस्ट्रेशन किया गया जप्त।

Ambikapur latest news अंबिकापुर। प्रार्थी पंकज अग्रवाल पिता स्व. श्री लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मेरिडियन टावर, नारायणी काम्पलेक्स उदित नगर राउरकेला उड़ीसा, गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा. लि.) का डायरेक्टर हैं जो छड़ निर्माण कर ब्रोकर के माध्यम से विक्रय करने का कार्य करता हैं कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 16/05/23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि राहुल अग्रवाल, सुजित जायसवाल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व मे प्रार्थी के फैक्ट्री मे कोयला सप्लाई करने एवं छड़ का व्यवसाय करने से जान पहचान होने पर 2 वर्ष पूर्व सिंगरौली मध्यप्रदेश से ओक्शन मे कोयला खरीद कर पार्टनरशिप मे अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर एवं छड़ व्यवसाय मे ब्रोकर बनकर ठगी कर अलग अलग किस्तों मे कुल 46 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 302/23 धारा 420, 409, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, प्रकरण सदर मे सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मामले मे शामिल आरोपी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।

उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे घटना मे शामिल अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

Ambikapur latest news दौरान विवेचना पुलिस टीम को मामले के आरोपी सुजित जायसवाल के बनारस मे लुक छिप कर रहने की सूचना प्राप्त हुई थी, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुजित जायसवाल आत्मज गोपाल दास जायसवाल उम्र 46 वर्ष साकिन गोधनपुर वसुंधरा बिहार रोड बर्मा बाड़ी के सामने थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से गणेश रोलिंग मिल्स से लेन देन मे उपयोग किये गए लेज़र स्टेटमेंट एवं आरोपी के फर्म माँ शक्ति स्टील ट्रेडर्स अम्बिकापुर के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज जप्त किये गए हैं, प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं।

उक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक सोमार साय, सियाराम मरावी, आरक्षक मोती केरकेट्टा, कपिल देव, चित्रसेन प्रधान शामिल रहे।

Indian constitution day भारतीय संविधान दिवस पर ग्रामीणों ने डॉ भीमराव अंबेडकर, जयपाल सिंह मुंडा के छाया चित्र पर किया माल्यार्पण

नाम पता आरोपी :- सुजित जायसवाल आत्मज गोपाल दास जायसवाल उम्र 46 वर्ष साकिन गोधनपुर वसुंधरा बिहार रोड बर्मा बाड़ी के सामने थाना गांधीनगर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU