Ambikapur Crime : पिता की फावड़ा एवं टंगिया से हत्या , सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार, देखिये Video

Ambikapur Crime :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Crime पिता की फावड़ा एवं टंगिया से हत्या , सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

Ambikapur Crime अंबिकापुर ! हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 02 आरोपी को गिरफ्तार किया । थाना कोतवाली द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को चंद घंटे मे गिरफ्तार किया गया है।

पिता से आपसी विवाद होने पर नाराज होकर फावड़ा एवं टंगिया से वार कर की हत्या गई थी । आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फावड़ा एवं टंगिया बरामद किया गया।

प्रार्थिया द्वारा दिनांक 24/07/23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23/07/23 के शाम को प्रार्थिया का पिता कल्लू बखला घर में सब्जी बनाकर रखा था, देर रात मृतक के दोनो बेटे आकर खुद ही खाना निकालकर खा रहे थे !

इस दौरान पिता से आपसी विवाद होने पर मृतक के दोनों बेटे नाराज होकर आवेश मे आकर घर मे रखे फावडा और टंगिया से हत्या करने के आशय से मृतक के सिर में गंभीर चोट कारित कर दिए, जिससे मृतक मौक़े ओर ही बेहोश हो गया और हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा द्वारा मृतक की मृत्यु हो जाना बताया गया, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 468/23 धारा 302, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना मामले मे शामिल 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित एक अन्य आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विकाश उर्फ़ नन्नू बखला आत्मज स्व.कल्लू बखला उम्र 20 वर्ष साकिन कांतिप्रकाशपुर का होना बताये जो आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर पिता से आपसी विवाद होने पर नाराज होकर फावड़ा एवं टंगिया से वार कर हत्या कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया है।

Ambikapur latest news :  “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत सांस्कृतिक भ्रमण हेतु छत्तीसगढ़ पहुंचे गुजरात के 15 पुलिसकर्मियों का दल

सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, राम नगीना यादव, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. छत्रपाल सिंह, आर. शिव राजवाड़े, प्रवीण तिवारी, संतोष पाठक शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU