Ambikapur Collector : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष शिविर का आयोजन

Ambikapur Collector :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Collector कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

 

Ambikapur Collector  अंबिकापुर ! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के सभी 786 मतदान केंद्रों में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 02 एवं 03 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

विशेष शिविर का अवलोकन एवं निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर एवं अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव के द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान गांधीनगर के चार मतदान केंद्र व फुंदुरडिहारी के तीन मतदान केंद्र में भ्रमण किया गया। निरीक्षण के समय अभिहित अधिकारी नवीन सहाय, नीता अम्बष्ट, स्वाति उपाध्याय, सरोज मारई एवं बीएलओ श्रीमती नूतन सिन्हा ने विशेष शिविर के अंतर्गत प्राप्त होने वाले फार्म 6,7 एवं 8 की जानकारी प्रदान की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर में आयोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को
अपर कलेक्टर ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान हेतु 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जावे।

सीईओ जिला पंचायत सरगुजा एवं स्वीप नोडल अधिकारी  कंवर ने सभी प्रशिक्षार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को घर-घर संपर्क कर शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता का मतदान केंद्र स्तर पर सम्मान भी किया जावे।

 

 

korea collector : स्वास्थ्य कर्मियों के अड़ियल रवैये से मरीज परेशान : कलेक्टर ने एस्मा एक्ट के तहत 84 स्वास्थ्य कर्मियों को किया बर्खास्त

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग अरुण मिश्रा मतदान केंद्र के प्रभारी अधिकारी के रूप में, एवं जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी  गिरीश गुप्ता, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर शशि सिंह, संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता के सी गुप्ता व अन्य स्टाफ, प्राध्यापक गण एवं प्रशिक्षार्थी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU