Ambikapur Collector शहरी व्यवस्था, स्वच्छता देखने औचक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर

Ambikapur Collector

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Collector शहर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

सड़कों से अतिक्रमण हटाएं, ठेले गुमटियों को व्यवस्थित कर शहरी यातायात व्यवस्था को बेहतर करें – कलेक्टर

 

Ambikapur Collector

Ambikapur Collector अंबिकापुर !  कलेक्टर  कुंदन कुमार बुधवार सुबह शहरी व्यवस्था का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले। शहरी व्यवस्था को सुदृढ एवं व्यवस्थित करने हेतु उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर का निरीक्षण कर कहा कि प्रशासन का मूल उद्देश्य लोगों के लिए सुविधाओं को बढ़ाना है, सजग होकर बेहतर शहरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुरुनानक चौक, सत्तीपारा, शिवाजी चौक का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई का जायजा लिया।

 

Ambikapur Collector  जिला चिकित्सालय तथा मातृ शिशु चिकित्सालय का भी किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री कुंदन ने निर्देशित किया है कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो, इसके लिए नियमित रूप से कचरे का कलेक्शन किया जाए। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई पर भी विशेष जोर देने के लिए कहा। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले-गुमटियों वालों को नोटिस जारी कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Ambikapur Collector  जिला चिकित्सालय तथा मातृ शिशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

 

कलेक्टर  कुंदन ने इस दौरान जिला चिकित्सालय तथा मातृ शिशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने विभिन्न वार्डो का जायजा लेकर मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला चिकित्सालय के सामने अतिक्रमण पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने निर्देशित किया।

Surguja Police कबाड़ गोदामों पर सरगुजा पुलिस की दबिश, औचक निरीक्षण कर की गई कार्यवाही

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय से 200 मीटर का एरिया नो पार्किंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन होगा, नियमों का पालन कराने दो ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को सुविधा हो। बिजली व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उन्होंने किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला चिकित्सालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU