Ambikapur Collector : आदर्श आचार संहिता को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बड़ी बैठक

Ambikapur Collector :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Collector : फ्लेक्स, पम्पलेट, बैनर, पोस्टर के मुद्रण में मुद्रक, प्रकाशक का नाम, प्रकाशित होने वाली सामग्री की संख्या अनिवार्य रूप से हो मुद्रित

 

Ambikapur Collector :  अंबिकापुर !  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रकाशकों, मुद्रकों, बैंकर्स, केबल ऑपरेटर्स तथा पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार तथा अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, अपर कलेक्टर श्री टी सी अग्रवाल उपस्थित थे।

Ambikapur Collector : इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक डॉ राजकमल मिश्रा एवं डॉ एस एन पांडे के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के बारे में बैंक प्रबंधकों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को पृथक से निर्वाचन के लिए चालू खाता खोला जाना होगा। साथ ही मुद्रक एवं प्रकाशकों को विधानसभा निर्वाचन से संबंधित कोई भी फ्लेक्स, होर्डिंग, पम्पलेट, बैनर ,पोस्टर आदि मुद्रित किए जाने पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम, प्रकाशित होने वाली सामग्री की संख्या अनिवार्य रूप से मुद्रित किया जाना है। मुद्रण के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाना होगा कि उक्त आदेश अभ्यर्थी के द्वारा ही प्रकाशन के लिए प्रेषित किया गया है।

केबल ऑपरेटर को भी निर्देशित किया गया कि कोई भी विज्ञापन प्रसारित करने के पूर्व सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दिया जाना होगा, केबल ऑपरेटर अपने यहां के केबल से किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन के प्रसारण से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसका जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में पहले से अनुमति ली गई हो।

Swami Atmanand Coaching : मुख्यमंत्री बघेल ने किया वर्चुअल मध्यम से ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ

अनुमति के पश्चात ही अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दलों के राजनीतिक विज्ञापनों का प्रसारण कर सकते हैंं। हर स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए। पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे आर प्रधान, जिला मिशन समन्वयक रवि तिवारी, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता एलडीएम श्री विकास गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU