Ambikapur : सरपंच सचिव की शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची ग्रामीण महिला,देखिये Video

Ambikapur :

Ambikapur  जनदर्शन शिकायत

Ambikapur अंबिकापुर।  सरपंच सचिव के द्वारा बिना अनुमति के इमारती लकड़ी का पेड़ कटवाने की शिकायत लेकर ग्रामीण महिला कलेक्टर जनदर्शन पहुंची, दरअसल ग्राम पंचायत भिट्टीकला की सरपंच जुगमुनिया बाई व सचिव रंजना गुप्ता के द्वारा शासकीय राजस्व की जमीन से इमारती पेड़ अपने प्रभाव का गलत उपयोग कर बिना अनुमति कटवा लिया गया है, और सरपंच के द्वारा लकड़ी का निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया जा रहा है, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच सचिव के द्वारा गांव में मनमाने तरीके से कार्य किया जाता है,

हद तो तब हो गई जब उनके द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर बलपूर्वक इमारती लकड़ी के वृक्ष को जेसीबी के माध्यम से कटवाए गया, जिसकी शिकायत महिला ने वनरक्षक व तहसीलदार से भी किया था जिसपर जप्ति की खानापूर्ति कार्यवाही भी की गई थी पर सरपंच और सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और मौके से जप्त लकड़ी अधिकारियो और सरपंच सचिव के सांठ गांठ से आधा गायब हो गया है, महिला के आवेदन पर कलेक्टर ने आश्वाशन दिया है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी !

बाईट,,,01 पार्वती देवी शिकायतकर्ता

बाईट02,, कुंदन कुमार कलेक्टर सरगुजा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU