Ambikapur : दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिले में होंगे विशेष शिविर

Ambikapur :

Ambikapur : अंबिकापुर,सरगुजा ! दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिले में 14 जून से 13 जुलाई तक होंगे विशेष शिविर
शिविर में ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जायेंगे !

शल्य क्रिया कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण देने चिन्हांकन मूल्यांकन तथा परीक्षण हेतु शिविर आयोजित !

समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर  कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में 14 जून से 13 जुलाई 2023 तक जिले के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम या सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण उपरांत मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु विकासखंडों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।

BJP: भाजपा ने निकाली बेलगाँव से आदिवासी पुरख़ौती सम्मान यात्रा

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डीके राय ने बताया कि 14, 15, 16 व 19 जून 2023 को विकासखंड लखनपुर एवं सीतापुर, में शिविर आयोजित होंगे। 22, 23, 26 और 28 जून 2023 को विकासखंड उदयपुर और बतौली में, 30 जून और 3, 5 व 6 जुलाई को विकासखंड अंबिकापुर एवं लुण्ड्रा तथा 7, 10, 12 व 13 जुलाई 2023 को विकासखंड मैनपाट में शिविर आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU