Ambedkar Park of Dantewada : दंतेवाड़ा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती खुशहाली और धूमधाम से मनाई गई

Ambedkar Park of Dantewada : दंतेवाड़ा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती खुशहाली और धूमधाम से मनाई गई

Ambedkar Park of Dantewada : दंतेवाड़ा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती खुशहाली और धूमधाम से मनाई गई

 

दंतेवाड़ा (आज की जन धारा ) 14 अप्रैल2023| को
Ambedkar Park of Dantewada : संविधान निर्माता, देशरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई | इस अवसर पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया | प्रार्थना की और हरी डेगल ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला |

Ambedkar Park of Dantewada : दंतेवाड़ा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती खुशहाली और धूमधाम से मनाई गई
Ambedkar Park of Dantewada : दंतेवाड़ा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती खुशहाली और धूमधाम से मनाई गई

https://jandhara24.com/news/152966/hollywoods-biggest-fashion-night-the-met-gala/

Ambedkar Park of Dantewada : इसमें वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्यक्षेत्र व उपलब्धियां की विस्तृत जानकारी साझा की | उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी |

उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर सविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद, व समाज सुधारक भी थे | डेगल ने कहा की अंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे | संविधान निर्माण बाबा साहब का योगदान अभूतपूर्व है जिसने गरीबों, पिछले दलितों के उत्थान व सामाजिक न्याय के लिए बाबा साहब के परिवार जगजाहिर है |

उनकी दिव्यता, देश के प्रति निष्ठा एवं देश भक्ति को सदैव याद किया जाएगा |

Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti : संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर

साथ ही प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में बाबासाहेब के योगदान की चर्चा की गयी |
प्रार्थना सभा में जन्मोत्सव के इस मौके पर सभी लोगों को यह भी संदेश दिया की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलती है

देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए | तभी हम सब बाबा साहब के सपनों के भारत को सफल कर सकते हैं | साथ ही हरि डेगल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए |

सभा के अंत में मिठाइयां बांट कर सम्मानित किया |
इस आयोजन को सफल बनाने में हरी डेगल डॉ आर के हिरकने, एम के आदिले, संजय पंत, हुडकरे सर, और बल्लू राम भोगामी का योगदान रहा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU