Amarkantak : अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में अब अमर्यादित वस्त्र पहन कर प्रवेश करने पर रोक, देखिये Video

Amarkantak :

Amarkantak : अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में अब अमर्यादित वस्त्र पहन कर प्रवेश करने पर रोक

 

Amarkantak : गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ ! अमरकंटक नर्मदा मंदिर में भी अब अमर्यादित वस्त्र पहन कर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। अब मध्यप्रदेश में अमरकंटक नर्मदा मंदिर में मौजूद नर्मदा उदगम ट्रस्ट और पुजारियों ने आदेश जारी करते हुए अर्मादित वस्त्र पहन कर मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है, ट्रस्ट और पुजारियों की ओर से मंदिर के गेट पर पोस्टर लगा दिए गए हैं।

दरअसल, अमरकंटक नगर परिषद में मौजूद नर्मदा मंदिर ट्रस्ट और पुजारियों ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आदेश जारी करते हुए मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े में ही आए। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमुडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस जैसे अभद्र वस्त्र पहन कर नहीं आएं।

BCCI : पीसीबी के मेहमान बनकर पाकिस्तान जायेंगे बिन्नी, शुक्ला

महिलाओं के लिए विशेष रूप से आदर्श जनक कपड़े साड़ी और सलवार सूट पहनकर आने के लिए कहा है यदि कोई अभद्र कपड़े में आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आदेश के पोस्टर मंदिर के गेट पर लगा दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU