Alumina Refinery Factory : वर्षों से करते आ रहे एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री का विरोध, 2 मंत्री होने के बाद भी ग्रामीणों की ओर नहीं दे रहा कोई ध्यान

Alumina Refinery Factory : वर्षों से करते आ रहे एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री का विरोध, 2 मंत्री होने के बाद भी ग्रामीणों की ओर नहीं दे रहा कोई ध्यान

 

रिपोर्टर,,,,गोल्डी गजोरिया
लोकेशन,,,सरगुजा

Alumina Refinery Factory : -सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बतौली विकासखंड के ग्राम करदना में भी शिविर लगाया गया था. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इस शिविर का विरोध करते हुए टेंट तंबू सहित पुलिस के आला अधिकारियों को मौके से खदेड़ दिया. दरसअल

https://jandhara24.com/news/148512/relationship-tips-4/

Alumina Refinery Factory : सरगुजा जिले के ग्राम चिरंगा में खुलने वाले एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वही आज जिला प्रशासन द्वारा खुलने वाले फैक्ट्री के आसपास के गांवों में शिविर का आयोजन कर लोगो की समस्याओं को सुनने की बात प्रशासन कह रही है. लेकिन वही दूसरी तरफ ग्रामीणों कहाना कि जिला

TOP 10 News Today 24 March 2023 : पीएम मोदी काशी को देंगे 28 परियोजनाओं की बड़ी सौगात, कांग्रेस आज राष्ट्रपति से करेगी मुलाकात, नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे पर्यटन-व्यापार वीजाधारक…समेत 10 बड़ी खबरे

प्रशासन के शिविर के माध्यम से माँ कुदरगढ़ी एलुमिना रिफाइनरी के सौजन्य से सामान का विरतण किया जा रहा है. जिसका विरोध आज ग्रामीणों में देखने को मिला. जहाँ ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या पहुँचे पुलिस बल और शिविर में शामिल होने पहुँचे आलाधिकारियों को भी गांव से भगा दिया गया है. बहरहाल पिछले 4 वर्षों से ग्रामीणों के

द्वारा मां कुदरगढ़ी एलुमिना रिफाइनरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद इसके ग्रामीणों की सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है. अब देखना होगा कि गांव के आसपास सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस तैनाती गांव में भी दहशत का माहौल व्याप्त है।

बाईट01राम प्रसाद _ग्रामीण

बाईट02अनिता तिग्गा_करदाना निवासी

बाईट03बिना लकड़ा_ग्रामीण

बाइट04,,,,रवि राही एसडीएम सीतापुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU