(Alt Manish Computer Institute) अल्ट मनीष कम्प्युटर इंस्टीट्युट चारामा द्वारा लगातार चौथा वार्षिक उत्सव

(Alt Manish Computer Institute)

(Alt Manish Computer Institute) अल्ट मनीष कम्प्युटर इंस्टीट्युट चारामा

(Alt Manish Computer Institute) चारामा !  नगर मे संचालित अल्ट मनीष कम्प्युटर इंस्टीट्युट चारामा का लगातार चौथा वार्षिक उत्सव 16 फरवरी को  आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आयशा कुरैशी सहायक प्रोफेसर चारामा, अध्यक्षता टोमेन्द्र कुमार देवांगन, निर्देशक अल्ट मनीष कम्प्युटर, विशिष्ट अतिथि  मोती लाल पाण्डेय ब्राच मेनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा चारामा, सुश्री पूजा पाण्डेय निर्देशक जन शिक्षण संस्थान काकेर, अनूप वर्मा पत्रकार के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनके समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बांद छम का राजकीय गीत, सरस्वती वंदना और अतिथियों के लिए स्वागत गीत छात्र छात्राओ के द्वारा गाया गया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

(Alt Manish Computer Institute)
(Alt Manish Computer Institute) अल्ट मनीष कम्प्युटर इंस्टीट्युट चारामा द्वारा लगातार चौथा वार्षिक उत्सव

(Alt Manish Computer Institute) अतिथियों एवं कार्यक्रम में शामिल पालको का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन मे सभी अतिथियों ने संस्था के निर्देशक के कम्प्यूटर के शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासो, बच्चो मे कम्प्युटर शिक्षा की अलग जगाने के कार्यो की सराहना की। साथ ही छात्र छात्राएँ शिक्षा के साथ साथ जीवन के अन्य पहलुओं पर कैसे सफल हो की जानकारी भी अतिथियों ने दी। पुजा पाण्डेय के द्वारा जन शिक्षण संस्थान के द्वारा छात्र हित मे चालाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई। सम्बोधन के बाद छात्र छात्राओ ने गीत संगीत, छग हिन्दी गीतों पर नृत्य, प्रहसन, सास्कृति, पारम्पारिक देश भक्ति गीतो पर नृत्य, फैंसी ड्रेस जैसे कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।

(Dhamtari latest news) ग्राम कोर्रा के जनसमस्या निवारण शिविर में दिव्यांग प्राची का सहारा बनी व्हील चेयर

(Alt Manish Computer Institute) प्रस्तुति देर शाम तक चलती रही। देर शाम कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवागन के सम्बोधन के साथ हुआ जिसके बाद अतिथि के कर कमलो से संस्था की ओर से पूर्व मे कराये गये विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ मे विजयी छात्र छात्राओं सहित नृत्य में भाग लिये छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आयोजन को सफल बनाने मे संस्था के निर्देशक टोमेन्द्र देवांगन, शिक्षक तीरथ मानिकपुरी, राकेष जागडे, रूपेश जागडे, रिहान मडावी, मुनिया देवांगन, जमीनी नागेश, सुलोचना सिन्हा, शारदा नेताम, अगेश्वर साह एवं छात्र छात्राओ का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU