All tribal society : बस्तर बंद का असर बचेली में भी दिखा, दुकाने रही बंद

All tribal society :

दुर्जन सिंह 

 

All tribal society :  एनएमडीसी की दोनो परियोजना में भी नही हुआ लौह अयस्क उत्पादन

 

All tribal society :  बचेली ! सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस के आव्हान पर बुलाये गये बस्तर बंद का असर 3 अक्टूबर, मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली में भी देखने को मिला। सुबह से ही दुकाने बंद रही। नगर के सब्जी मार्केट, मेन रोड़, शॅपिंग काॅम्पलेक्स, पान दुकान से लेकर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध, स्थानीयो को प्राथमिकता देने एवं मुख्यालय को हैदराबाद से बस्तर में लाने के संबंध में यह बंद बुलाया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को जगदलपुर दौरा भी था।
इस बंद का असर एनएमडीसी की दोनो परियोजना में भी देखने को मिला। दोनो परियोजना बचेली एवं किरंदुल में प्रथम पाली में कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर नही जा पाये।
All tribal society : बचेली एवं किंरदुल सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर सआदिवासी समाज के सदस्य मौजूद रहे कर्मियो को खदान व प्लांट में जाने से रोका गया नारेबाजी की गई। समाचार लिखे जाने तक लौह अयस्क का उत्पादन शुरू नही हो पाया था। इस बंद से एनएमडीसी को भारी नुकसान हुआ है। बचेली मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चैक के पास आदिवासी समाज के सदस्य टेंट लगाकर रहे और नारेबाजी की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU